जयपुर. कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस पर हो रहे अधिवेशन की शुरुआत ध्वजारोहण से होगी. (PCC session on foundation day). बिरला ऑडिटोरियम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाथों झंडा फहराएंगे. अधिवेशन में प्रदेश स्तर के करीब 1000 प्रमुख नेता भाग लेने वाले हैं. अधिवेशन में भाग लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार देर शाम बाद जयपुर पहुंचे. जहां पीसीसी चीफ डोटासरा समेत प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी भी रंधावा के साथ जयपुर पहुंचे. रंधावा अगले 3 दिनों तक जयपुर में अपने तय शिड्यूल के हिसाब से फीडबैक और मेल मुलाकातों के दौर में मशरूफ रहने वाले हैं.
बजट पर परिचर्चा- प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन के तहत दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बिरला ऑडिटोरियम में झंडा फहराएंगे. इसके बाद अधिवेशन का औपचारिक आगाज हो जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रमुख नेता भी शिरकत करने वाले हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1:30 बजट पर परिचर्चा का दौर शुरू होगा और शाम 4:00 बजे इसमें प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. परिचर्चा में संगठन और सामाजिक मुद्दों को शामिल रखा जाएगा.
पढ़ें-फिर विधायकों की नब्ज टटोलेगी कांग्रेस, वन-टू-वन फीडबैक लेंगे रंधावा...
भारत जोड़ो यात्रा और राहुल की राय- इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिले प्रस्ताव पर भी बात की जाएगी. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ प्रस्ताव और सुझाव स्थानीय लोगों की तरफ से सौंपे गए थे. वहीं बजट के लिए जो सुझाव प्रदेश भर के नेताओं से मिलेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा जाएगा. इस बीच रंधावा पार्टी के नेताओं से समानांतर चर्चा करते रहेंगे. उनका अगले 2 दिन जयपुर में ही रुकने का कार्यक्रम है. इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ भी मुलाकात करेंगे. तो वही शुक्रवार को उनका विधायकों से व टू वन संवाद भी हो सकता है. बुधवार को रंधावा का बीलवा में राधा स्वामी सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करने का प्रोग्राम है.