जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिल्ली में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच पीसीसी की कार्यकारिणी, संभाग के दौरे, जनहित के मुद्दे और नगर निकायों के चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा हुई.
इस दौरान नई कार्यकारिणी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें यह तय हुआ कि कार्यकारणी में युवाओं के साथ वरिष्ठों को शामिल किया जाएगा. ताकि समन्वय बना रहे. पीसीसी चीफ गोविन्द सिह डोटासरा ने कहा कि इस महीने के आखिर तक वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर प्रदेश कार्यकारिणी के नाम आलाकमान को दिए जाएंगे. इसका मतलब साफ है कि प्रदेश कार्यकारिणी 31 दिसंबर की जगह जनवरी महीने तक खिसक सकती है. 15 जनवरी तक यह कार्यकारिणी कभी भी आ सकती है. वहीं जिलाध्यक्ष और राजनैतिक नियुक्तिों को लेकर दिल्ली दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई. जनवरी महीने में नव गठित प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष बैठक बुलाई जाएगी.
पढ़ें- Exclusive: पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना, वसुंधरा का नाम लिए बगैर कही ये बात...
कोटा संभाग के दौरे के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन 25 दिसंबर से राजस्थान दौरे पर आएंगे. इसके लिए पीसीसी चीफ ने भी तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान दौरे पर माकन सरकार संगठन के कामकाज को लेकर फीडबैक लेंगे. जनवरी तक प्रदेश के बाकी बचे सभी 5 संभागों का दौरा पूरा कर लिया जाएगा. मंत्रिमण्डल गठन को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री और आलाकमान के क्षेत्राधिकार का है.
पढ़ें- कांग्रेस कार्यालय दुखी और पीड़ितों के लिए पहला और आखिरी पड़ाव बने: अजय माकन
प्रदेश के 11 जिलों के 50 नगर निकायों में हुए चुनाव में कांग्रेस 36 जगह बोर्ड बनाने में सफल रही है. जबकि भाजपा महज 12 बोर्ड के साथ 24 फीसदी पर सिमट गई. इस जीत को लेकर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर राजस्थान में जहां शहरों में भाजपा का कब्जा रहता था वह इस चुनाव में पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है. नतीजे बताते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. कोरोनाकाल में भाजपा जहां सरकार गिराने की साजिश में लगी रही. वहीं कांग्रेस सरकार कोरोना प्रबंधन व आमजन की जान बचाने के इंतजाम करने में जुटी रही. इसी का नतीजा है कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस को पूरा प्यार और स्नेह मिल रहा है.