जयपुर. लोकसभा में आपत्तिजनक बयान देने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को लेकर कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक हो गई है. इस मामले में शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिधूड़ी का इस्तीफा मांगा है. डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के सांसदों का नाम कभी खिलाड़ियों के अपमान में, कभी किसानों की हत्या करने में तो कभी देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने में सामने आता है.
डोटासरा ने कहा कि जिस तरीके की भाषा का भाजपा के सांसद ने संसद में उपयोग किया, वह हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को कलंकित करने वाला है. नई संसद में इस तरीके की शुरुआत करना भाजपा की नीति और सोच को दर्शाता है कि वह देश के टुकड़े करने में लगी है. धार्मिक उन्माद फैलाकर इस देश को बर्बाद करना चाहती है, लेकिन इस देश की जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि मोदी महिलाओं की मातृशक्ति को लेकर कितनी बातें करते हैं और उनके सांसद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अगर मोदी, अमित शाह में थोड़ी भी हिम्मत है तो उसे तुरंत प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए.
पढे़ं. BJP Notice To Bidhuri: लोकसभा में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले एमपी बिधूड़ी को BJP की नोटिस
कांग्रेस के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग : उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर गोविंद डोटासरा ने कहा कि वह हल्के शब्द का प्रयोग गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए कर रहे हैं. ये वही व्यक्ति हैं जो लाइन में खड़े रहते थे कि कब सोनिया गांधी के दीदार हो जाएं, कब राहुल गांधी मिल जाएं तो अपनी बात रख दूं. वह व्यक्ति आज अपने निजी स्वार्थ के कारण भाजपा में बैठकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. यही उनके चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाता है.