ETV Bharat / state

अब वंदे भारत में यात्रियों को मिलेगा राजस्थानी व्यंजनों का जायका, फ्लाइट की तरह होगी खाने पीने की सुविधा - आईआरसीटीसी के अधिकारी अरिंदम दास

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अब यात्री राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी ने साइकिलिंग मेन्यू तैयार (Rajasthani food in Vande Bharat train) किया है.

Rajasthani food in Vande Bharat train
Rajasthani food in Vande Bharat train
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 6:40 PM IST

वंदे भारत में यात्री उठा सकेंगे राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं, ट्रेन में यात्रियों के खान पान संबंधित सुविधाएं भी मौजूद है. साथ ही बताया गया कि अब वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजस्थानी व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे. अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में हर दिन के हिसाब से अलग-अलग साइकिलिंग मेन्यू तैयार किया गया है. ट्रेन में कचोरी समेत बहुत से राजस्थानी व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे. इसमें एयरलाइंस की तरह ही यात्रियों को क्वालिटी सर्विस दी जाएगी. आईआरसीटीसी के अधिकारी अरिंदम दास ने बताया कि ट्रेन में मिनी पेंट्रीकार की सुविधा है, जिसमें वेज और नॉनवेज खाने की व्यवस्था रहेगी. गर्म और ठंडी चीजें रखने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. वहीं, खाने के बाद यात्री आइसक्रीम का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान

इधर, गर्म चाय-कॉफी के लिए भी बॉयलर की सुविधा है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में मिलने वाली तमाम सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन में दी जा रही है. ट्रेन में सेवा प्रदान करने वाली होस्टेस है. आईआरसीटीसी अधिकारी ने बताया कि सुबह यात्रियों को मार्निंग टी दी जाएगी. इसके बाद ब्रेकफास्ट और फिर लंच दिया जाएगा. दिल्ली से वापसी के समय यात्रियों को डिनर दिया जाएगा. साथ ही यात्रियों के पीने के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, यात्री सुरक्षा के लिए पूरे ट्रेन में सीसीटीवी कैमर लगाए गए हैं.

वंदे भारत में यात्री उठा सकेंगे राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं, ट्रेन में यात्रियों के खान पान संबंधित सुविधाएं भी मौजूद है. साथ ही बताया गया कि अब वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजस्थानी व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे. अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में हर दिन के हिसाब से अलग-अलग साइकिलिंग मेन्यू तैयार किया गया है. ट्रेन में कचोरी समेत बहुत से राजस्थानी व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे. इसमें एयरलाइंस की तरह ही यात्रियों को क्वालिटी सर्विस दी जाएगी. आईआरसीटीसी के अधिकारी अरिंदम दास ने बताया कि ट्रेन में मिनी पेंट्रीकार की सुविधा है, जिसमें वेज और नॉनवेज खाने की व्यवस्था रहेगी. गर्म और ठंडी चीजें रखने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. वहीं, खाने के बाद यात्री आइसक्रीम का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान

इधर, गर्म चाय-कॉफी के लिए भी बॉयलर की सुविधा है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में मिलने वाली तमाम सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन में दी जा रही है. ट्रेन में सेवा प्रदान करने वाली होस्टेस है. आईआरसीटीसी अधिकारी ने बताया कि सुबह यात्रियों को मार्निंग टी दी जाएगी. इसके बाद ब्रेकफास्ट और फिर लंच दिया जाएगा. दिल्ली से वापसी के समय यात्रियों को डिनर दिया जाएगा. साथ ही यात्रियों के पीने के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, यात्री सुरक्षा के लिए पूरे ट्रेन में सीसीटीवी कैमर लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.