ETV Bharat / state

जयपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चिन्हित क्षेत्रों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू - जयपुर न्यूज़

जयपुर में जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. राजधानी के शास्त्री नगर ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, कोतवाली, श्याम नगर, सोडाला और महेश नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिन्हित स्थानों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, शास्त्री नगर, सोडाला, अशोक नगर, सांगानेर सदर और ज्योति नगर थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों से कर्फ्यू हटाया गया है.

Jaipur News, जयपुर में आंशिक कर्फ्यू
जयपुर में चिन्हित क्षेत्रों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:27 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

जयपुर के 51 थाना इलाके के चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड़, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमूं, तूंगा और चाकसू थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: बूंदी के नैनवां गांव में महिलाएं बनी कोरोना योद्धा, बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुडसवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में कच्ची बस्ती और किशनबाग के नयाखेड़ा में मकान नंबर-111 से मकान नंबर-123 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर में शारदा कॉलोनी के संपूर्ण आवासीय क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में बक्शी हेमराज की गली, पानो का दरीबा में मकान नंबर-750 से उत्तर में मकान नंबर 741 तक, दक्षिण में बैंक कॉलोनी तक, पूर्व में पानों का दरीबा के रास्ते तक, पश्चिम में शिव मंदिर तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में गणगोरी गेट के अंदर, त्रिपोलिया बाजार में मकान नंबर-544 से 549 तक, तोपखाने के रास्ते में महेश अस्पताल के सामने मकान नंबर-4388 से 4392 तक, खुटैटो के रास्ते में मकान नंबर-1970 से 1979 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कुमावत कॉलोनी के प्लाट नंबर-37 से प्लॉट नंबर-42 तक और प्लॉट नंबर-52 से प्लाट नंबर 57 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में एसबी बिहार के प्लाट नंबर- 150 से प्लाट नंबर-152 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: बाड़मेर: स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में नेहरू नगर के मकान नंबर ए-242 से मकान नंबर बी-89 तक और शिव शक्ति कॉलोनी में यादव जूस चौराहा से शेखावत पान भंडार तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में जनता नगर राखड़ी के प्लॉट नंबर-34 से प्लॉट नंबर-43 ए तक और सार्वजनिक प्याऊ पंचमुखी चौराहा से चौधरी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक के क्षेत्र से करके हटाया गया है.

अशोक नगर थाना इलाके में भोजपुरा कच्ची बस्ती, भेरूजी मंदिर वाली गली से पूरण नाथ मकान वाली गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. सांगानेर सदर थाना इलाके में जी-1, 516 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स जोन, सीतापुरा रीको एरिया में फैक्ट्री नंबर जी-514 से फैक्ट्री नंबर जी-518 तक और ओम धर्म कांटा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सांगानेर सदर थाना इलाके के गांव भाटावाला में वाटिका रोड स्थित गुलमोहर गार्डन के आईरिस ब्लॉक जी-50 से जी-55 तक और पाठक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में वाल्मीकि कच्ची बस्ती में नारायण हरिजन के मकान से रमाकांत हरिजन के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

जयपुर के 51 थाना इलाके के चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड़, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमूं, तूंगा और चाकसू थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: बूंदी के नैनवां गांव में महिलाएं बनी कोरोना योद्धा, बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुडसवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में कच्ची बस्ती और किशनबाग के नयाखेड़ा में मकान नंबर-111 से मकान नंबर-123 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर में शारदा कॉलोनी के संपूर्ण आवासीय क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में बक्शी हेमराज की गली, पानो का दरीबा में मकान नंबर-750 से उत्तर में मकान नंबर 741 तक, दक्षिण में बैंक कॉलोनी तक, पूर्व में पानों का दरीबा के रास्ते तक, पश्चिम में शिव मंदिर तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में गणगोरी गेट के अंदर, त्रिपोलिया बाजार में मकान नंबर-544 से 549 तक, तोपखाने के रास्ते में महेश अस्पताल के सामने मकान नंबर-4388 से 4392 तक, खुटैटो के रास्ते में मकान नंबर-1970 से 1979 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कुमावत कॉलोनी के प्लाट नंबर-37 से प्लॉट नंबर-42 तक और प्लॉट नंबर-52 से प्लाट नंबर 57 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में एसबी बिहार के प्लाट नंबर- 150 से प्लाट नंबर-152 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: बाड़मेर: स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में नेहरू नगर के मकान नंबर ए-242 से मकान नंबर बी-89 तक और शिव शक्ति कॉलोनी में यादव जूस चौराहा से शेखावत पान भंडार तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में जनता नगर राखड़ी के प्लॉट नंबर-34 से प्लॉट नंबर-43 ए तक और सार्वजनिक प्याऊ पंचमुखी चौराहा से चौधरी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक के क्षेत्र से करके हटाया गया है.

अशोक नगर थाना इलाके में भोजपुरा कच्ची बस्ती, भेरूजी मंदिर वाली गली से पूरण नाथ मकान वाली गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. सांगानेर सदर थाना इलाके में जी-1, 516 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स जोन, सीतापुरा रीको एरिया में फैक्ट्री नंबर जी-514 से फैक्ट्री नंबर जी-518 तक और ओम धर्म कांटा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सांगानेर सदर थाना इलाके के गांव भाटावाला में वाटिका रोड स्थित गुलमोहर गार्डन के आईरिस ब्लॉक जी-50 से जी-55 तक और पाठक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में वाल्मीकि कच्ची बस्ती में नारायण हरिजन के मकान से रमाकांत हरिजन के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.