ETV Bharat / state

जयपुर शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 46 थाना इलाकों में 166 चिन्हित स्थानों पर लगा आंशिक कर्फ्यू - राजस्थान न्यूज़

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 46 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है.

Jaipur News, आंशिक कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण
जयपुर के 46 थाना इलाकों में लगा आंशिक कर्फ्यू
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 12:15 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 46 थाना इलाकों के 166 चिन्हित स्थानों पर आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

कोतवाली थाना इलाके में खेजड़ो का रास्ता, चौथा चौराहा में सूरज मूर्ति आर्ट से मकान नंबर 1466 और मकान नंबर 1916 से 1794 तक कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में राणा कॉलोनी मकान नंबर सी-71 से मकान नंबर सी-82 और मकान नंबर सी-85 से मकान नंबर सी-93 तक कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में बगरू वालों का रास्ता दूसरा चौराहा में मकान नंबर 2777 हनुमानजी मंदिर और मकान नंबर 2781 ए से मकान नंबर 2767 एवं पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर मकान नंबर 304 व मकान नंबर 3, गैटोर रोड की तरफ जाने वाली रोड पर शीतला माता मंदिर के पास से मकान नंबर 1और मकान नंबर 168 से गांधी कॉलोनी तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जालूपुरा थाना इलाके में अब्दुल हमीद नगर और पांच बत्ती के पास मकान नंबर 27 से मकान नंबर 33 तक, भट्टा बस्ती थाना इलाके में राम नगर में मकान नंबर 858 से मकान नंबर 844 तक, प्रताप नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 जोन 82 न्यू खंडेलवाल टेंट हाउस तक कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में सियाराम कॉलोनी के मकान नंबर 12 से 14 और मकान नंबर 40 से 41 एवं सेक्टर 65 में मारुति कॉलोनी तक कर्फ्यू लगाया गया है.

मुरलीपुरा थाना इलाके में बंधु नगर सीकर रोड प्लॉट नंबर 10 से 14 ए और मकान नंबर 44 से मकान नंबर 45 तक, हरमाड़ा थाना इलाके में ग्राम चेतावाला स्थित कुमारों की ढाणी के क्षेत्र तक सदर थाना इलाके में हसनपुरा से धानका बस्ती और बड़ोदिया हाउस एवं यादव चौक तक कर्फ्यू लगाया गया है. महिंद्रा सेज में नैणो की ढाणी, टीटी कॉलेज, जसवालों की ढाणी एवं गोलाडा की ढाणी तक कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में करणी कॉलोनी रोड नंबर 17 प्लॉट नंबर 23 से प्लॉट नंबर 27 ए के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लाट नंबर 578 से प्लाट नंबर 580 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं, महेश नगर इलाके में सी ब्लॉक के प्लाट नंबर सी-508ए से प्लॉट नंबर सी-512 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में लक्ष्मी नगर के प्लाट नंबर 44 से प्लाट नंबर 53 तक और प्लाट नंबर 29 से प्लाट नंबर 40 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में नमन रेजिडेंसी प्रथम के मुख्य दरवाजा से नमन रेजिडेंसी द्वितीय के मुख्य दरवाजा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में साईं पथ केशव विहार के मकान नंबर 105 से मकान नंबर 31ए/ 01 तक, मकान नंबर 130 से मकान नंबर 138 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलासा

मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के मकान नंबर 67/19 से मकान नंबर 67/ 26 तक और मकान नंबर 67 /12 से मकान नंबर 67 /16 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित सेक्टर 8, जोन 82 के उत्तर दिशा में न्यू खंडेलवाल टेंट हाउस मकान नंबर 82/ 349 से दक्षिण में बंसीलाल लोहार के मकान नंबर 82 /372 संपूर्ण घड़ी और पश्चिम में मकान नंबर 82 /325 से पूर्व में रामसहाय पटेल के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सांगानेर थाना इलाके में सियाराम कॉलोनी के मकान नंबर 12, 13, 14, 40 और 41 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में सेक्टर 65 में मारुति कॉलोनी के मकान नंबर ए- 01, ए-02, 64/24 ए और 65/24बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. तुंगा थाना इलाके में कालवानिया मोहल्ला ग्राम माधोगढ़ के मुख्य सड़क तक, कालवानिया मोहल्ला के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. तुंगा इलाके में स्थित ग्राम पृथ्वीपुरा रोजवाड़ी के महावर मोहल्ला के संपूर्ण परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

कानोता थाना इलाके में ग्रीन पार्क कॉलोनी की उत्तर दिशा की दीवार से डी-19 और सामने डी-40 से डी-44 तक के मध्य की गली में संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कानोता थाना इलाके में राधिका विहार गली में उत्तर की तरफ प्लाट नंबर 97 से 99 तक एवं दक्षिण में प्लाट नंबर 101 से 105 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बस्सी थाना इलाके में ग्राम बीलवा बिहारीपुरा में खारडा की ढाणी में कालूराम मीणा के मकान से गजानंद मीणा के मकान एवं रामेश्वर लाल मीणा के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

पढ़ें: धौलपुर में सोमवार से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक की जा रही तैयारियां

वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के प्लाट नंबर 67 से प्लाट नंबर 74 तक और प्लॉट नंबर 75 से प्लाट नंबर 82 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पटेल नगर प्लाट नंबर 7 से प्लाट नंबर 14 तक और प्लॉट नंबर 82 से प्लाट नंबर 88 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. जवाहर सर्किल थाना इलाके में गोविंद विहार कॉलोनी घासलो की ढाणी जगतपुरा में उत्तर दिशा में मकान नंबर 10 और 16 से दक्षिण दिशा में 5 और 16 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

तुंगा थाना इलाके में ग्राम राजपुरा पातलवास में ठाकुरजी के मंदिर से रामू जी हरियाणा ब्राह्मण के मकान तक और श्री देवनारायण जी के मकान से मुख्य बाजार तक और संपूर्ण महावर मोहल्ला तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. बस्ती थाना इलाके में ग्राम कल्याणपुरा में श्री केदार शर्मा के मकान से माधु, कजोड़ शर्मा के मकान और गजानंद, रामजीलाल, रामनिवास के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है,

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 46 थाना इलाकों के 166 चिन्हित स्थानों पर आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

कोतवाली थाना इलाके में खेजड़ो का रास्ता, चौथा चौराहा में सूरज मूर्ति आर्ट से मकान नंबर 1466 और मकान नंबर 1916 से 1794 तक कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में राणा कॉलोनी मकान नंबर सी-71 से मकान नंबर सी-82 और मकान नंबर सी-85 से मकान नंबर सी-93 तक कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में बगरू वालों का रास्ता दूसरा चौराहा में मकान नंबर 2777 हनुमानजी मंदिर और मकान नंबर 2781 ए से मकान नंबर 2767 एवं पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर मकान नंबर 304 व मकान नंबर 3, गैटोर रोड की तरफ जाने वाली रोड पर शीतला माता मंदिर के पास से मकान नंबर 1और मकान नंबर 168 से गांधी कॉलोनी तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जालूपुरा थाना इलाके में अब्दुल हमीद नगर और पांच बत्ती के पास मकान नंबर 27 से मकान नंबर 33 तक, भट्टा बस्ती थाना इलाके में राम नगर में मकान नंबर 858 से मकान नंबर 844 तक, प्रताप नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 जोन 82 न्यू खंडेलवाल टेंट हाउस तक कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में सियाराम कॉलोनी के मकान नंबर 12 से 14 और मकान नंबर 40 से 41 एवं सेक्टर 65 में मारुति कॉलोनी तक कर्फ्यू लगाया गया है.

मुरलीपुरा थाना इलाके में बंधु नगर सीकर रोड प्लॉट नंबर 10 से 14 ए और मकान नंबर 44 से मकान नंबर 45 तक, हरमाड़ा थाना इलाके में ग्राम चेतावाला स्थित कुमारों की ढाणी के क्षेत्र तक सदर थाना इलाके में हसनपुरा से धानका बस्ती और बड़ोदिया हाउस एवं यादव चौक तक कर्फ्यू लगाया गया है. महिंद्रा सेज में नैणो की ढाणी, टीटी कॉलेज, जसवालों की ढाणी एवं गोलाडा की ढाणी तक कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में करणी कॉलोनी रोड नंबर 17 प्लॉट नंबर 23 से प्लॉट नंबर 27 ए के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लाट नंबर 578 से प्लाट नंबर 580 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं, महेश नगर इलाके में सी ब्लॉक के प्लाट नंबर सी-508ए से प्लॉट नंबर सी-512 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में लक्ष्मी नगर के प्लाट नंबर 44 से प्लाट नंबर 53 तक और प्लाट नंबर 29 से प्लाट नंबर 40 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में नमन रेजिडेंसी प्रथम के मुख्य दरवाजा से नमन रेजिडेंसी द्वितीय के मुख्य दरवाजा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में साईं पथ केशव विहार के मकान नंबर 105 से मकान नंबर 31ए/ 01 तक, मकान नंबर 130 से मकान नंबर 138 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलासा

मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के मकान नंबर 67/19 से मकान नंबर 67/ 26 तक और मकान नंबर 67 /12 से मकान नंबर 67 /16 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित सेक्टर 8, जोन 82 के उत्तर दिशा में न्यू खंडेलवाल टेंट हाउस मकान नंबर 82/ 349 से दक्षिण में बंसीलाल लोहार के मकान नंबर 82 /372 संपूर्ण घड़ी और पश्चिम में मकान नंबर 82 /325 से पूर्व में रामसहाय पटेल के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सांगानेर थाना इलाके में सियाराम कॉलोनी के मकान नंबर 12, 13, 14, 40 और 41 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में सेक्टर 65 में मारुति कॉलोनी के मकान नंबर ए- 01, ए-02, 64/24 ए और 65/24बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. तुंगा थाना इलाके में कालवानिया मोहल्ला ग्राम माधोगढ़ के मुख्य सड़क तक, कालवानिया मोहल्ला के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. तुंगा इलाके में स्थित ग्राम पृथ्वीपुरा रोजवाड़ी के महावर मोहल्ला के संपूर्ण परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

कानोता थाना इलाके में ग्रीन पार्क कॉलोनी की उत्तर दिशा की दीवार से डी-19 और सामने डी-40 से डी-44 तक के मध्य की गली में संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कानोता थाना इलाके में राधिका विहार गली में उत्तर की तरफ प्लाट नंबर 97 से 99 तक एवं दक्षिण में प्लाट नंबर 101 से 105 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बस्सी थाना इलाके में ग्राम बीलवा बिहारीपुरा में खारडा की ढाणी में कालूराम मीणा के मकान से गजानंद मीणा के मकान एवं रामेश्वर लाल मीणा के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

पढ़ें: धौलपुर में सोमवार से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक की जा रही तैयारियां

वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के प्लाट नंबर 67 से प्लाट नंबर 74 तक और प्लॉट नंबर 75 से प्लाट नंबर 82 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पटेल नगर प्लाट नंबर 7 से प्लाट नंबर 14 तक और प्लॉट नंबर 82 से प्लाट नंबर 88 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. जवाहर सर्किल थाना इलाके में गोविंद विहार कॉलोनी घासलो की ढाणी जगतपुरा में उत्तर दिशा में मकान नंबर 10 और 16 से दक्षिण दिशा में 5 और 16 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

तुंगा थाना इलाके में ग्राम राजपुरा पातलवास में ठाकुरजी के मंदिर से रामू जी हरियाणा ब्राह्मण के मकान तक और श्री देवनारायण जी के मकान से मुख्य बाजार तक और संपूर्ण महावर मोहल्ला तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. बस्ती थाना इलाके में ग्राम कल्याणपुरा में श्री केदार शर्मा के मकान से माधु, कजोड़ शर्मा के मकान और गजानंद, रामजीलाल, रामनिवास के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.