ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना के चलते 47 थाना इलाकों के 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - राजस्थान न्यूज़

जयपुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 47 थाना इलाकों के करीब 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. वहीं ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

Partial curfew, जयपुर न्यूज़
जयपुर के कई इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:15 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिनमें कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, जयपुर के 47 थाना इलाकों के करीब 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़े: राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ 632 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 20,164...अब तक 456 की मौत


जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड़, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमूं, तूंगा और चाकसू थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इन कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

पढ़े: डीबी गुप्ता बने मुख्यमंत्री के सलाहकार, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
माणक चौक थाना इलाके में मकान नंबर-1750 से तेलीपाड़ा के रास्ते के पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में पटवो का रास्ता, दक्षिण में तेलीपाड़ा का रास्ता, पूर्व में रामलाल का रास्ता तक कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में ताड़केश्वर मंदिर के सामने गुरु नानक सत्संग वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है. गलता गेट थाना इलाके में बास बदनपुरा स्थित नवरंगपुरी में संघीजी जैन की नसिया से नवरंगपुरी नाले तक, ऋषि गालव नगर में नाइयों का चौक से गली नंबर-1 तक, ऋषि गालव नगर में गली नंबर-6 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में रेल नगर के मकान नंबर-51 से मकान नंबर-54 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में राधा विहार के प्लॉट नंबर डी-26 से प्लॉट नंबर डी- 27 और प्लॉट नंबर सी-34 से प्लॉट नंबर सी- 41 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में मकान नंबर बी-1, संग्राम कॉलोनी के बाहर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में मकान नंबर-79, अजमेर गार्डन से मकान नंबर-83, अजमेर रोड और किंग्स रोड तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
संजय सर्किल थाना इलाके में पातलियों की धर्मशाला के आस-पास में माली कॉलोनी गेट से इंडिया रेस्टोरेंट तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में राधा गोविंद मंदिर के मुख्य गेट के कार्नर से पार्क के कार्नर तक और अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर-25 से प्लॉट नंबर-26 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अर्जुनपुरी कॉलोनी के गेट नंबर-2 से परशुराम आदर्श बाल विद्या मंदिर विद्यालय तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णानगर प्रथम के प्लाट नंबर डी-10 से प्लॉट नंबर डी-5 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिनमें कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, जयपुर के 47 थाना इलाकों के करीब 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़े: राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ 632 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 20,164...अब तक 456 की मौत


जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड़, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमूं, तूंगा और चाकसू थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इन कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

पढ़े: डीबी गुप्ता बने मुख्यमंत्री के सलाहकार, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
माणक चौक थाना इलाके में मकान नंबर-1750 से तेलीपाड़ा के रास्ते के पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में पटवो का रास्ता, दक्षिण में तेलीपाड़ा का रास्ता, पूर्व में रामलाल का रास्ता तक कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में ताड़केश्वर मंदिर के सामने गुरु नानक सत्संग वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है. गलता गेट थाना इलाके में बास बदनपुरा स्थित नवरंगपुरी में संघीजी जैन की नसिया से नवरंगपुरी नाले तक, ऋषि गालव नगर में नाइयों का चौक से गली नंबर-1 तक, ऋषि गालव नगर में गली नंबर-6 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में रेल नगर के मकान नंबर-51 से मकान नंबर-54 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में राधा विहार के प्लॉट नंबर डी-26 से प्लॉट नंबर डी- 27 और प्लॉट नंबर सी-34 से प्लॉट नंबर सी- 41 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में मकान नंबर बी-1, संग्राम कॉलोनी के बाहर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में मकान नंबर-79, अजमेर गार्डन से मकान नंबर-83, अजमेर रोड और किंग्स रोड तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
संजय सर्किल थाना इलाके में पातलियों की धर्मशाला के आस-पास में माली कॉलोनी गेट से इंडिया रेस्टोरेंट तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में राधा गोविंद मंदिर के मुख्य गेट के कार्नर से पार्क के कार्नर तक और अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर-25 से प्लॉट नंबर-26 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अर्जुनपुरी कॉलोनी के गेट नंबर-2 से परशुराम आदर्श बाल विद्या मंदिर विद्यालय तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णानगर प्रथम के प्लाट नंबर डी-10 से प्लॉट नंबर डी-5 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.