जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 55 थाना इलाकों के 393 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें: जयपुर में बढ़ी रही कोरोना मरीजों की संख्या, कलेक्टर ने कहा- गंभीर मरीजों पर कर रहे ज्यादा फोकस
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: उदयपुर: कोरोना के 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल संख्या पहुंची 1683
जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर विस्तार के मकान नंबर-138 से मकान नंबर-140 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर विस्तार के मकान नंबर-18 से मकान नंबर-20 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में पंकज मार्ग गोविंद नगर स्थित मकान नंबर-8 से मकान नंबर- 15 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज थाना इलाके में निवाई महंत मंदिर के पास शिखा निकेतन स्कूल से पटवो के मोहल्ले तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर थाना इलाके में सारस्वतो का मोहल्ला गांधी चौक स्थित आनंद के मकान से रामकिशन के मकान तक, कोलियो का मोहल्ला स्थित पूरणमल कोली के मकान से हीरालाल कोली के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. गलता गेट थाना इलाके में पंजाबी कॉलोनी बास बदनपुरा रोड स्थित गंदा नाला से लाल हनुमान मंदिर और हरियाणा होटल तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर-2 स्थित मकान नंबर-210 और राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर-220 और लालपुरिया गगन अपार्टमेंट तक, सेक्टर 4 स्थित मकान नंबर 181 और 215 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 190 व 207 तक और सेंट्रल स्पाइन स्थित शिव शक्ति पैराडाइज अपार्टमेंट के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर विस्तार के मकान नंबर-146 से मकान नंबर-148 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिवदासपुरा थाना इलाके में सहभागिता आवास योजना श्यामपुरा बुहारिया तहसील सांगानेर जयपुर के तीन मंजिला फ्लैट तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में चितरंजन मार्ग के मकान नंबर-एच-01 से मकान नंबर-9 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में मकान नंबर-बी-5 से मकान नंबर-बी-14 और मकान नंबर-12 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में राधा कृष्ण नगर के मकान नंबर-15 से मकान नंबर-19ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.