ETV Bharat / state

जयपुर के 234 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - Jaipur Police News

जयपुर शहर के 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 52 थाना इलाकों में करीब 234 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है.

Jaipur Police Curfew,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस कर्फ्यू
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:04 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Jaipur Police Curfew,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस कर्फ्यू

जयपुर के नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, संजय सर्किल, खोनागोरियां, मालपुरा गेट, लाल कोठी, गांधी नगर, जवाहर नगर, झोटवाड़ा, करधनी, सदर, श्याम नगर, विधायकपुरी, चाकसू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

  • नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते में चौथे चौराहे से दूसरी तरफ दुर्गा मेडिकल स्टोर के पास वाली गली के नुक्कड़ तक, माउंट रोड हरिजन बस्ती में मकान नंबर ए-16 बिवाल भवन के सामने वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में न्यू जालूपुरा सब्जी मंडी के पास मकान नंबर 599 से मकान नंबर 609 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • शास्त्री नगर थाना इलाके में आरपीए में आवास संख्या 335 से आवास संख्या 365 तक, आरपीए में आवास संख्या 79 से आवास संख्या 102 तक, नेहरू नगर पानीपेच में निधि डिपार्टमेंटल स्टोर से सोटिया फैंसी स्टोर तक, संजय कॉलोनी में द्वारिकापुरी के गेट नंबर 2 मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में मकान नंबर डी-83 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • संजय सर्किल थाना इलाके में कुरैशी कॉलोनी की गली नंबर 2 में मकान नंबर 61 से मकान नंबर 118 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • खो नागोरियां थाना इलाके में जगदंबा कॉलोनी में मकान नंबर 1 से 10 तक की गली के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मालपुरा गेट थाना इलाके में दुसाद नगर डिग्गी रोड भैरव कॉलोनी में पूर्व दिशा में मकान नंबर 49ए से शिव मंदिर के कोने तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर 7 नानकराम खत्री का मकान तक, दक्षिण दिशा में देवराज सैनी के मकान नंबर 50 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • लाल कोठी थाना इलाके में लोधो का मोहल्ला उत्तर दिशा में जय मोहन मीणा उर्फ बंब के मकान नंबर 786 से दक्षिण दिशा में स्थित सलमान किराना स्टोर मकान नंबर 800 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • गांधीनगर थाना इलाके में मकान नंबर 806/30 से मकान नंबर 412/ 30 शिव कॉलोनी झालाना डूंगरी जयपुर की गली के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • जवाहर नगर थाना इलाके में मकान नंबर 6 छ 14 के सामने 6 च 39 से मकान नंबर 6 छ 52 सेक्टर 6 तक, मकान नंबर 2 घ के सामने 2 ग 28 और मकान नंबर 2 घ 23 के सामने 2 ग 6 सेक्टर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में राम विहार बी के प्लॉट नंबर 112 से प्लॉट नंबर 113 बी के पास खाली प्लॉट तक और सीता बिहार के करनी पारक से प्लॉट नंबर 60 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. झोटवाड़ा के मानसरोवर कॉलोनी के प्लॉट नंबर 155 से प्लॉट नंबर 159 तक और मानसरोवर कॉलोनी के प्लॉट नंबर 162 से प्लॉट नंबर 164 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • करधनी थाना इलाके में अरावली नगर के प्लॉट नंबर ए 168 से 175 तक, बंजारा मोहल्ला हसनपुरा के परिबक्स के मकान से नजनू भाई के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • श्याम नगर थाना इलाके में विवेक विहार के प्लॉट नंबर 260 से प्लाट नंबर 268 ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • विधायक पुरी थाना इलाके में हथरोई बावड़ी के प्लाट नंबर 54 से प्लॉट नंबर 70 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 9 की धोबियों की गली, एसबीआई बैंक के पास संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

विधायकपुरी, महेश नगर, नाहरगढ़ थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पटेल नगर के प्लॉट नंबर 76 से प्लॉट नंबर 78 तक और प्लॉट नंबर 62 से प्लॉट नंबर 65 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लॉट नंबर 578 से प्लॉट नंबर 580 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

Jaipur Police Curfew,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस की सख्ती

जयपुर शहर के 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 52 थाना इलाकों में करीब 234 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 52 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Jaipur Police Curfew,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस कर्फ्यू

जयपुर के नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, संजय सर्किल, खोनागोरियां, मालपुरा गेट, लाल कोठी, गांधी नगर, जवाहर नगर, झोटवाड़ा, करधनी, सदर, श्याम नगर, विधायकपुरी, चाकसू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

  • नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते में चौथे चौराहे से दूसरी तरफ दुर्गा मेडिकल स्टोर के पास वाली गली के नुक्कड़ तक, माउंट रोड हरिजन बस्ती में मकान नंबर ए-16 बिवाल भवन के सामने वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में न्यू जालूपुरा सब्जी मंडी के पास मकान नंबर 599 से मकान नंबर 609 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • शास्त्री नगर थाना इलाके में आरपीए में आवास संख्या 335 से आवास संख्या 365 तक, आरपीए में आवास संख्या 79 से आवास संख्या 102 तक, नेहरू नगर पानीपेच में निधि डिपार्टमेंटल स्टोर से सोटिया फैंसी स्टोर तक, संजय कॉलोनी में द्वारिकापुरी के गेट नंबर 2 मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में मकान नंबर डी-83 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • संजय सर्किल थाना इलाके में कुरैशी कॉलोनी की गली नंबर 2 में मकान नंबर 61 से मकान नंबर 118 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • खो नागोरियां थाना इलाके में जगदंबा कॉलोनी में मकान नंबर 1 से 10 तक की गली के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मालपुरा गेट थाना इलाके में दुसाद नगर डिग्गी रोड भैरव कॉलोनी में पूर्व दिशा में मकान नंबर 49ए से शिव मंदिर के कोने तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर 7 नानकराम खत्री का मकान तक, दक्षिण दिशा में देवराज सैनी के मकान नंबर 50 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • लाल कोठी थाना इलाके में लोधो का मोहल्ला उत्तर दिशा में जय मोहन मीणा उर्फ बंब के मकान नंबर 786 से दक्षिण दिशा में स्थित सलमान किराना स्टोर मकान नंबर 800 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • गांधीनगर थाना इलाके में मकान नंबर 806/30 से मकान नंबर 412/ 30 शिव कॉलोनी झालाना डूंगरी जयपुर की गली के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • जवाहर नगर थाना इलाके में मकान नंबर 6 छ 14 के सामने 6 च 39 से मकान नंबर 6 छ 52 सेक्टर 6 तक, मकान नंबर 2 घ के सामने 2 ग 28 और मकान नंबर 2 घ 23 के सामने 2 ग 6 सेक्टर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में राम विहार बी के प्लॉट नंबर 112 से प्लॉट नंबर 113 बी के पास खाली प्लॉट तक और सीता बिहार के करनी पारक से प्लॉट नंबर 60 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. झोटवाड़ा के मानसरोवर कॉलोनी के प्लॉट नंबर 155 से प्लॉट नंबर 159 तक और मानसरोवर कॉलोनी के प्लॉट नंबर 162 से प्लॉट नंबर 164 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • करधनी थाना इलाके में अरावली नगर के प्लॉट नंबर ए 168 से 175 तक, बंजारा मोहल्ला हसनपुरा के परिबक्स के मकान से नजनू भाई के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • श्याम नगर थाना इलाके में विवेक विहार के प्लॉट नंबर 260 से प्लाट नंबर 268 ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • विधायक पुरी थाना इलाके में हथरोई बावड़ी के प्लाट नंबर 54 से प्लॉट नंबर 70 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 9 की धोबियों की गली, एसबीआई बैंक के पास संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

विधायकपुरी, महेश नगर, नाहरगढ़ थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पटेल नगर के प्लॉट नंबर 76 से प्लॉट नंबर 78 तक और प्लॉट नंबर 62 से प्लॉट नंबर 65 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लॉट नंबर 578 से प्लॉट नंबर 580 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

Jaipur Police Curfew,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस की सख्ती

जयपुर शहर के 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 52 थाना इलाकों में करीब 234 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 52 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.