जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जयपुर शहर के 46 थाना इलाकों में करीब 155 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त और निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
राजधानी जयपुर के रामगंज, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, गांधीनगर, आमेर, संजय सर्किल और शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
वहीं, रामगंज थाना इलाके में बिसायतियों का मोहल्ला घाटगेट में मकान नंबर-555 से फुल सागर गली के नुक्कड़, सीतारामपुरी हिदा की मोरी में खंडेलवाल स्कूल के गार्डन मोहल्ला, महावतान तोपखाना हुजूरी में अजीज भाई हाथी वाले के मकान तक, कोतवाली थाना इलाके से नींदड़ रावजी का रास्ता तक, कुट्टी वालों का चौराहा से तोपखाने के रास्ते की ओर जाने वाली गली, गलता गेट थाना इलाके में पाड़ा मंडी कट से लाल मस्जिद, भारत अस्पताल से नानगी के चौराहे से अल्लाह रखा डेयरी तक.
पढ़ें: SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश
इसी तरह कृष्णा कॉलोनी में 97 लाल प्याऊ मेन रोड से घनश्याम कॉलोनी, जैन गार्डन से सूर्यगढ़ तक, ब्रह्मपुरी थाना इलाके में छोटा अखाड़ा मेन रोड के पश्चिम भाग की गली 1 और 2 तक, नाहरगढ़ थाना इलाके में पुजारियों के चौक में जाने वाली रोड गेट और रोड की तरफ मकान नंबर 406 से 393 ए और बद्री जी की गली में पुजारियों के चौक में मकान नंबर 400 बालानंदजी के रास्ते में अंतिम छोर से भोमिया जी का मंदिर से सीकर हाउस रोड तक.
इसी तरह बालानंदजी के मठ की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते, सरस्वती कुंड को जाने वाली रोड पर मकान नंबर 349 तक से तेजाजी मंदिर जाने वाली सड़क तक, मोती डूंगरी थाना इलाके में आनंदपुरी के पूर्व दिशा में खुलने वाले मकान नंबर बी 178, 177, 177 ए, 176 बी, 175 बी, 174 बी, 174 ए, पश्चिम दिशा में खुलने वाले मकान नंबर बी 184, बी 183 ए, 182 बी, 181 ए, 180 बी और 173 बी तक कर्फ्यू लागू किया गया है.
इसी तरह आमेर थाना इलाके में हाजी वारिस कॉलोनी नाई की थड़ी में शरीफ अंसारी के मकान से लाला किराना की दुकान और लाल फार्म से गंदे नाले तक कर्फ्यू लगाया गया है. सीकर हाउस में अशफाक कबाड़ी की गली से यूआईटी क्वार्टर, स्वामी बस्ती चमड़ा गोदाम तक और शिप्रा पथ थाना इलाके में थड़ी मार्केट मानसरोवर के मकान नंबर 124/ 293 से मकान नंबर 124/ 338 के चेन्नई क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.मालपुरा गेट थाना इलाके के यू कागजी मोहल्ला में शाहिदा के मकान से पूर्व दिशा में जावेद भाई के मकान के सामने वाली गली तक और पश्चिम दिशा में मोहम्मद आबिद के मकान नंबर 18 से न्यू कागजी मोहल्ला सांगानेर तक कर्फ्यू लगाया गया है. गांधीनगर थाना इलाके में दयानंद नगर फेज प्रथम झालाना डूंगरी में प्लाट नंबर 412 से 390 और गुरु तेग बहादुर नगर झालाना डूंगरी में प्लाट नंबर ए 6 से प्लाट नंबर ए 67 गली नंबर 2 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे NCC कैडेट्स, PM मोदी भी कर चुके हैं तारी
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.