ETV Bharat / state

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा, 150 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर वाहन खड़ा करना अब और भी महंगा पड़ेगा. शाहपुरा पुलिस इसको लेकर अब सख्त हो गई. एसपी के निर्देश पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत वाहन चालकों से समझाईश भी की जा रही है. साथ ही अब तक 150 से ज्यादा वाहनों का चालान भी किया जा चुका है.

Jaipur news, जयपुर की खबर
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:50 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर शाहपुरा पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया है. पुलिस की इस सख्ती को देखकर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची हुई है.

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा

इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस और यातायात पुलिस भी सहयोग कर रही है. पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े 150 से ज्यादा वाहनों का चालान किया है. साथ ही वाहन चालकों से समझाइश कर हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने की हिदायत दी गई.

पढ़ें- टॉप करने वाले बच्चों की कॉपियां होंगी ONLINE: मंत्री डोटासरा

जानकारी के अनुसार शाहपुरा से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते है. हालात यह है कि तीन लेन का हाईवे सिंगल लेन में तब्दील हो जाता है. ऐसे में यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, इनसे कई बार हादसे भी हो जाते है. हादसों में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अभियान शुरू किया है, जो नियमित जारी रहेगा. इस दौरान पुलिस टीम ने शाहपुरा से लेकर बागावास चौकी तक कार्रवाई की.

पढ़ें- अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर सोटो व रोटो की सेमिनार में हुई चर्चा

इस दौरान होटल, ढाबा संचालकों और वाहन मिस्त्रियों को अपनी दुकानों के आगे हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने देने की भी हिदायत दी गई. इधर, पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में दिनभर खलबली मची रही. इस कार्रवाई के दौरान सतपाल, हरलाल, रमेश समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

शाहपुरा (जयपुर). दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर शाहपुरा पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया है. पुलिस की इस सख्ती को देखकर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची हुई है.

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा

इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस और यातायात पुलिस भी सहयोग कर रही है. पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े 150 से ज्यादा वाहनों का चालान किया है. साथ ही वाहन चालकों से समझाइश कर हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने की हिदायत दी गई.

पढ़ें- टॉप करने वाले बच्चों की कॉपियां होंगी ONLINE: मंत्री डोटासरा

जानकारी के अनुसार शाहपुरा से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते है. हालात यह है कि तीन लेन का हाईवे सिंगल लेन में तब्दील हो जाता है. ऐसे में यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, इनसे कई बार हादसे भी हो जाते है. हादसों में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अभियान शुरू किया है, जो नियमित जारी रहेगा. इस दौरान पुलिस टीम ने शाहपुरा से लेकर बागावास चौकी तक कार्रवाई की.

पढ़ें- अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर सोटो व रोटो की सेमिनार में हुई चर्चा

इस दौरान होटल, ढाबा संचालकों और वाहन मिस्त्रियों को अपनी दुकानों के आगे हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने देने की भी हिदायत दी गई. इधर, पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में दिनभर खलबली मची रही. इस कार्रवाई के दौरान सतपाल, हरलाल, रमेश समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Intro:जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर वाहन खड़े करना अब महंगा पड़ेगा। शाहपुरा पुलिस इसको लेकर अब सख्त हो गई। एसपी ने निर्देश पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत वाहन चालकों को समझाईश भी की जा रही है। साथ ही अब तक 150 से ज्यादा वाहनों का चालान किया जा चुका है।Body:दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर शाहपुरा पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया है। पुलिस की सख्ती को देखकर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची हुई है। इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस व यातायात पुलिस भी सहयोग कर रही है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े 150 से ज्यादा वाहनों का चालान किया है। साथ ही वाहन चालकों को समझाइश कर हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार शाहपुरा से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते है। हालात यह है कि तीन लेन का हाईवे सिंगल लेन में तब्दील हो जाता है। ऐसे में यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इनसे कई बार हादसे भी हो जाते है। हादसों में कमी लाने और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अभियान शुरू किया है। जो नियमित जारी रहेगा। पुलिस टीम ने शाहपुरा से लेकर बागावास चौकी तक कार्रवाई की। इस दौरान होटल, ढाबा संचालकों व वाहन मिस्त्रियों को अपनी दुकानों के आगे हाईवे पर वाहन खड़े नहीं करने देने की भी हिदायत दी। इधर, पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में दिनभर खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान सतपाल, हरलाल, रमेश समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बाईट-
1-जगफूल सिंह, प्रभारी, हाइवे पेट्रोलिंग पुलिसConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.