चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर के चाकसू में 11 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर एक निजी रिसोर्ट में भाजपा ने प्रेस वार्ता की. जिसमें मौजूदा कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया.
बता दें कि सोमवार को चाकसू विधानसभा के झपदा कला में भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी जो देहलाला, ठिकरिया गांव होते हुए चाकसू कस्बे में पहुंचेगी. यहां एक निजी गॉर्डन में बड़ी सभा होगी. इस परिवर्तन यात्रा व जनसभा की सफलता के लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रवक्ता अशोक सैनी, जिला संयोजक रामानन्द गुर्जर व जिला जयपुर दक्षिण देहात जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने मौजूदा कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया.
पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : विजय बैंसला ने इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई मंशा, ये बोले समर्थक
पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस राज में छात्र, महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है. जमकर भृष्टाचार हो रहा है, पेपर आउट हो रहे हैं, आत्महत्या हो रही है. इस वजह से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करना परिवर्तन यात्रा का मुख्य लक्ष्य है. भाजपा के पदाधिकारियों ने चाकसू विधायक व नगरपालिका को भी घेरा. इन्होंने कहा कि यहां उपजिला अस्पताल की जमीन का मामला हो यहा तामड़िया भैरूजी की सड़क का, सभी में घोलमाल है.
वहीं, पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह जांच का विषय है और इस पर कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे. पत्रकार वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजेश लाठा, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजराम गुर्जर, अर्जुन सिंह एडवोकेट, मीडिया प्रभारी मनीष सेठी, मोहित अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.