ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak Case : SOG ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा समेत भांजे व ड्राइवर को भी पकड़ा - Jaipur Latest news

राजस्थान लोकसेवा आयोग तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट (RPSC Paper Leak Case) मामले में अब एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, उनके भांजे और चालक को हिरासत में लिया है. इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है.

RPSC Paper Leak Case
RPSC Paper Leak Case
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 4:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर आउट मामले की आंच आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा तक पहुंच गई है. एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर में उनके निवास से हिरासत में लिया है. साथ ही बाबूलाल कटारा के चालक और उनके भांजे विजय कटारा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर स्थित उनके निवास से दस्तयाब किया गया है. जबकि चालक गोपाल सिंह को अजमेर में उसके घर से दस्तयाब किया गया है. इस मामले में बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर जिले के बगदारी रामपुर से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेपर आउट मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा से पूछताछ में बाबूलाल कटारा, उनके चालक गोपाल सिंह और भांजे विजय कटारा का नाम सामने आया था. इस पर पूछताछ के लिए तीनों को हिरासत में लिया गया है. उनसे जयपुर में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी में भूगोल का पेपर लीक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया इनकार

शेरसिंह से पूछताछ में सामने आया बाबूलाल कटारा का नाम : एसओजी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में पिछले दिनों शेरसिंह उर्फ अनिल को एसओजी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम सामने आया. साथ ही उनके चालक और भांजे का नाम भी शेरसिंह से हुई पूछताछ में ही सामने आया. इसी के चलते अब तीनों से एसओजी पूछताछ कर रही है. परीक्षा का पेपर कैसे शेरसिंह को बाबूलाल कटारा ने दिया. इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.

  • सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है।

    युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया और लिखा- सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.

पढ़ें : Paper Leak: शेर सिंह मीणा को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर, कल होगा गर्लफ्रेंड की जमानत पर फैसला

सीएम का ट्वीट- युवाओं के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी की ओर से हिरासत में लेने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा और दो अन्य आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.

24 दिसंबर 2022 का है मामला : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. 24 दिसंबर को पेपर शुरू होने से पहले उदयपुर जिले के बेकरिया में पुलिस ने एक बस में पेपर हल करवाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की थी. पेपर लीक होने की खबर आने के बाद यह परीक्षा निरस्त कार दी गई थी. इस मामले में शेरसिंह को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर आउट मामले की आंच आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा तक पहुंच गई है. एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर में उनके निवास से हिरासत में लिया है. साथ ही बाबूलाल कटारा के चालक और उनके भांजे विजय कटारा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर स्थित उनके निवास से दस्तयाब किया गया है. जबकि चालक गोपाल सिंह को अजमेर में उसके घर से दस्तयाब किया गया है. इस मामले में बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर जिले के बगदारी रामपुर से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेपर आउट मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा से पूछताछ में बाबूलाल कटारा, उनके चालक गोपाल सिंह और भांजे विजय कटारा का नाम सामने आया था. इस पर पूछताछ के लिए तीनों को हिरासत में लिया गया है. उनसे जयपुर में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी में भूगोल का पेपर लीक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया इनकार

शेरसिंह से पूछताछ में सामने आया बाबूलाल कटारा का नाम : एसओजी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में पिछले दिनों शेरसिंह उर्फ अनिल को एसओजी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम सामने आया. साथ ही उनके चालक और भांजे का नाम भी शेरसिंह से हुई पूछताछ में ही सामने आया. इसी के चलते अब तीनों से एसओजी पूछताछ कर रही है. परीक्षा का पेपर कैसे शेरसिंह को बाबूलाल कटारा ने दिया. इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.

  • सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है।

    युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया और लिखा- सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.

पढ़ें : Paper Leak: शेर सिंह मीणा को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर, कल होगा गर्लफ्रेंड की जमानत पर फैसला

सीएम का ट्वीट- युवाओं के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी की ओर से हिरासत में लेने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा और दो अन्य आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.

24 दिसंबर 2022 का है मामला : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. 24 दिसंबर को पेपर शुरू होने से पहले उदयपुर जिले के बेकरिया में पुलिस ने एक बस में पेपर हल करवाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की थी. पेपर लीक होने की खबर आने के बाद यह परीक्षा निरस्त कार दी गई थी. इस मामले में शेरसिंह को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.