ETV Bharat / state

खेत में काम करने गई महिला पर पैंथर का हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों ने पैंथर को दौड़ाया

जयपुर के जमवारामगढ़ में एक महिला पर पैंथर ने हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, परिजनों व ग्रामीणों की मदद से महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया (Panther attacked woman in Jaipur) गया.

Panther attacked woman in Jaipur
Panther attacked woman in Jaipur
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:50 PM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में एक महिला पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के मुताबिक जमवारामगढ़ तहसील के बिसौरी गांव में रविवार को दिन दहाड़े पैंथर ने एक महिला पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला मोती देवी अपने घर के पीछे खेत में ज्वार काटने का काम कर रही थी. ज्वार काटते समय अचानक पैंथर ने हमला कर दिया. महिला के शरीर पर कई जगह पर घाव कर दिया. हाथ पांव समेत पूरे शरीर पर गहरे जख्म हो गए. महिला ने चीख-पुकार शुरू कर दी, चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़कर खेत में पहुंचे. महिला के पति ने महिला की जान बचाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें - Panther Rescue in Udaipur : दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा...

महिला का पति पैंथर के पीछे दौड़ा तो पैंथर महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. परिजन महिला को गंभीर घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. महिला का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. हालांकि पैंथर जंगल में जा चुका था.

ग्रामीणों के अनुसार आए दिन आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहता है. पैंथर की वजह से ग्रामीणों की जान को खतरा बना रहता है. वन विभाग को इन वन्यजीव को जंगल में रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. पहले भी राजधानी जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. जंगलों में भोजन पानी के इंतजाम होने चाहिए. पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं. फरवरी 2023 में बासना गांव में पैंथर ने एक 2 साल के मासूम को भी हमला करके मौत के घाट उतार दिया था.

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में एक महिला पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के मुताबिक जमवारामगढ़ तहसील के बिसौरी गांव में रविवार को दिन दहाड़े पैंथर ने एक महिला पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला मोती देवी अपने घर के पीछे खेत में ज्वार काटने का काम कर रही थी. ज्वार काटते समय अचानक पैंथर ने हमला कर दिया. महिला के शरीर पर कई जगह पर घाव कर दिया. हाथ पांव समेत पूरे शरीर पर गहरे जख्म हो गए. महिला ने चीख-पुकार शुरू कर दी, चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़कर खेत में पहुंचे. महिला के पति ने महिला की जान बचाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें - Panther Rescue in Udaipur : दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा...

महिला का पति पैंथर के पीछे दौड़ा तो पैंथर महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. परिजन महिला को गंभीर घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. महिला का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. हालांकि पैंथर जंगल में जा चुका था.

ग्रामीणों के अनुसार आए दिन आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहता है. पैंथर की वजह से ग्रामीणों की जान को खतरा बना रहता है. वन विभाग को इन वन्यजीव को जंगल में रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. पहले भी राजधानी जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. जंगलों में भोजन पानी के इंतजाम होने चाहिए. पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं. फरवरी 2023 में बासना गांव में पैंथर ने एक 2 साल के मासूम को भी हमला करके मौत के घाट उतार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.