जयपुर. राजधानी के फुलेरा थाना अन्तर्गत जयपुर-जोधपुर मेगा हाइवे खतवाड़ी कला के एक होटल में फायर कर दहशत फैलाने वाले खूंखार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पूछताछ करने पर अपराधी ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार श्योराण पुत्र श्री सुरजमल बताया है. 33 वर्षीय आरोपी गोविंदपुरा थाना के श्योराणा की ढाणी का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल मय दो मैगजीन बरामद की गई है. जिनमें 04-04 राउंड लोड किए हुए थे. कुल 08 जिन्दा कारतूस और मौके पर चले राउंड का खाली खोल और कारतूस होटल के फर्स पर पड़े हुए मिले. जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया.
पढ़ें- नागौरः मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, महिला थाने में मामला दर्ज
आरोपी के कब्जे में मिली स्विफ्ट वीडीआई कार को भी जब्त कर लिया गया है. मौके पर पहुंचे सांभर वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह के निर्देशन पर मौके की कार्यवाही की गई. फायर कर दहशत फैलाने वाले अपराधी को पकडने पर जिला अधिक्षक ने टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस बदमाश आपराधिक जानकारी के लिए अन्य थानों से जानकारी ले रही है.