जयपुर. राजधानी में मासूमों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला दरिंदा जीवाणु उर्फ सिकंदर जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है. जीवाणु को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 3 दिन के लिए जेल में भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए.
जब जीवाणु को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो वहां पर वकीलों व अन्य लोगों का गुस्सा जीवाणुओं के प्रति साफ देखने को मिला. वहीं जीवाणु को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल में भी कैदियों का आक्रोश देखते हुए. उसे अन्य कैदियों से अलग बैरक में बंद करने का फैसला लिया गया.
जयपुर सेंट्रल जेल में जीवाणु को एक अलग बैरक में अन्य कैदियों से दूर बंद करके रखा गया है. वहीं यदि बात की जाए जीवाणु के शिनाख्त परेड की तो मंगलवार देर शाम तक पुलिस जीवाणु की शिनाख्त परेड करवा सकती है. जिसको लेकर जयपुर पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली है.
वहीं जीवाणु को गिरफ्तार करने के बाद अब जयपुर पुलिस का फोकस उन लोगों की धरपकड़ पर है जो जीवाणु के साथ पूर्व में काम कर चुके हैं या फिर लगातार उससे संपर्क में रहे हैं. इसके साथ ही जीवाणु के साथ जुड़े हुए लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड में भी पुलिस खंगाला रही है.