जयपुर. राजधानी के मोती डूंगरी रोड स्थित प्रदेश की सबसे पुरानी मुस्लिम स्कूल को कोर्ट की ओर से कुर्क करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि कोर्ट ने यह आदेश एक महिला अध्यापक को तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से महिला अध्यापक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दिया है.
जानकारी के अनुसार कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस स्कूल को कुर्क करके जो भी पैसे यहां से मिलते हैं, उसको महिला अध्यापक को दिया जाए. वहीं इस स्कूल में कई और ऐसे अध्यापक हैं जिन्होंने इस स्कूल पर केस कर रखा है, उन सब का फैसला अभी भी आना बाकी है. बता दें कि अध्यापकों ने इस वजह से केस किया है क्योंकि उन्हें पिछले कुछ सालों से तनख्वाह नहीं मिल पा रही है.
बात करना तो दूर वीडियो तक नहीं बनाने दिया
पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत की पूरी टीम पिछले 2 दिनों से स्कूल के जिम्मेदारों से मिलने के लिए स्कूल भी पहुंची, लेकिन स्कूल के जिम्मेदार एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डालते हुए नजर आए. वहीं स्कूल के सचिव डॉ हबीब ने किसी भी सवाल का जवाब देने से साफ तौर पर मना कर दिया. उन्होंने स्कूल के अंदर का कहीं पर भी वीडियो बनाने नहीं दिया और बिना किसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर स्कूल कुर्क होता है तो होने दिया जाए. वहीं अगर स्कूल को कुर्क किया जाता है तो वर्तमान ने स्कूल में शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है.