रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के पचार बाईपास चौराहे के पास आज ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के पीछे बैठे 2 अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक का सिर ट्रेलर के टायर के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल गया.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेनवाल सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही दोनों घायलों को रेनवाल सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते जयपुर रेफर कर दिया गया.
22 वर्षीय मृतक हंसराज रेगर खाचरियावास सीकर जिले का रहने वाला था. मृतक हंसराज और उसके साथी सुनील और विकास सीवर टैंक खोदने का काम करते थे. जो सुबह अपने गांव खाचरियावास से बाइक से रेनवाल काम करने आ रहा थे. हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.
पढ़ें: धौलपुरः तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर खड़ी बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत
बता दें कि बाइपास सड़क मार्ग पर स्पीड़ ब्रेकर नहीं होने से वाहन चालक तेज गति से आते जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके हैं. 2 माह में इसी सड़क मार्ग पर तीन लोग दुर्घटना में मारे जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है.