रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में शनिवार को फिर कोरोना का जिन्न जाग उठा. करीब डेढ़ माह बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. कराड़ रोड की 52 वर्षीया महिला पिछले दो दिन से जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल में भर्ती थी, जहां जांच में पॉजिटिव पाई गई है. महिला अस्थमा और शुगर की मरीज है. जिसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद परिजनों में दहशत फैल गई.
चिकित्सा विभाग की टीम महिला के घर और मुख्य बाजार स्थित दुकान पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पॉजिटिव की सूचना पर तहसीलदार सुमन चौधरी, थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ेंः राजस्थान का 'सियासी फुटबॉल': कब-किसने किसके पाले में डाली बॉल...यहां जानिए...
प्रशासन ने महिला के घर के पास की गली को कंटेनमेंट जोन बनाकर रास्ता बंद किया है. महिला के पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य टीम ने 98 लोगों के सैंपल जुटाए है. सीएचसी में लिए गए सैंपल में महिला के परिजन, संपर्क में आए लोग आदि शामिल है. वहीं पॉजिटिव महिला के परिवार के सात लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 51 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आने पर कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन शनिवार को महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. वहीं प्रशासन भी हरकत में आ गया है.