जयपुर. जिले में नामांकन के पहले दिन ही अधिकारी प्रत्याशियों की राह तकते रहे लेकिन, एक भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं कराया. जबकि, जयपुर शहर से 26 और जयपुर ग्रामीण सीट से 8 नामांकन फॉर्म लिए गए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने 11 बजे अधिसूचना जारी कर दी थी.
बता दें, जयपुर जिले में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीटें हैं. इनके लिए बुधवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी.
3 दिन नहीं लिए जाएंगे नामांकन
10 अप्रैल से नामांकन फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया है और यह 18 अप्रैल तक चलेगा. कुल 9 दिनों में से 3 दिन राजकीय अवकाश रहेगा और इन तीन राजकीय अवकाश के दौरान कोई भी नामांकन नहीं लिया जाएगा. 13 अप्रैल को रामनवमी, 14 को रविवार और 17 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. इस तरह प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म भरने के लिए 9 में से 6 दिन ही मिलेंगे. बुधवार का दिन निकलने के बाद अब नामांकन के 8 दिन बचे हैं. इन 8 दिनों में से मात्र 5 दिन ही नामांकन भरे जा सकेंगे.
बोहरा और पूनिया 15 को तो राज्यवर्धन 16 को भरेंगे नामांकन
जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीटों के लिए बुधवार को एक भी नामांकन नहीं भरा गया. 15 अप्रैल को जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा और जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया अपना नामांकन भरेंगी. वहीं, 16 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपना नामांकन भरेंगे.
पुलिस बल रहा तैनात
जयपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा. गेट नंबर एक और गेट नंबर 2 पर पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. पुलिस जाब्ते में महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल थी. वहीं, प्रत्याशियों के नामांकन भरने नहीं आने पर पुलिस के जवान भी गर्मी के चलते आराम करते नजर आए.
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल आज भरेंगी नामांकन
जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले सुबह 11 बजे अजमेर रोड स्थित एक सभा में ज्योति खंडेलवाल भाग लेंगी. उसके बाद में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेगी.
नाम जुड़वाने की प्रक्रिया खत्म
मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि अब तक 51 हजार आवेदन नाम जुड़वाने के प्राप्त हुए हैं. इससे पहले 22 फरवरी को जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था उस समय जिले में 46 लाख 62 हजार 969 मतदाता थे. यह मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट देंगे. 22 फरवरी को अंतिम प्रकाशन के बाद एक लाख 34 हजार 281 मतदाताओं के नाम जोड़े गए थे.