ETV Bharat / state

कलेक्टर ने बंद करवाया अधीक्षण अभियंता के घर का पानी, पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, दिया अल्टीमेटम - पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल

करौली कलेक्टर ने दूषित पानी की शिकायत पर पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के घर का पानी बंद करवा दिया. वे कोई टैंकर ना मंगवा सकें, इसके लिए घर के बाहर दो पुलिसकर्मी लगा दिए हैं. इन्हीं आरोपों के साथ पीएचईडी इंजीनियर्स ने जल भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल का एलान कर दिया. उनकी मांग है कि कलेक्टर को हटाया (PHED engineers demand removing Karauli collector) जाए. मांगें नहीं मानने पर जल सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है.

on allegations of misbehave with PHED engineer, strike in Jaipur
कलेक्टर ने बंद करवाया अधीक्षण अभियंता के घर का पानी, पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, दिया अल्टीमेटम
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:23 PM IST

पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम

जयपुर. करौली में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के साथ कलेक्टर की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के कारण पीएचईडी के इंजीनियर्स में रोष व्याप्त हो गया (Allegations of misbehave with PHED engineer) है. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने मंगलवार को हेड ऑफिस जल भवन के दोनों गेट बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. पीएचईडी ने सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सभी इंजीनियर्स ने करौली कलेक्टर अंकित कुमार को हटाने की मांग की है.

दरअसल करौली में दूषित पानी को लेकर शिकायत की गई थी. इसे लेकर करौली कलेक्टर अंकित कुमार ने सोमवार को पीएचईडी के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अधीक्षण अभियंता के घर का पानी बंद करवा दिया. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया, ताकि वे अपने घर पानी का टैंकर न डलवा सकें. करौली कलेक्टर के इसी दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को हेड ऑफिस जल भवन में पीएचईडी के इंजीनियरों ने हंगामा कर दिया और इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें: जनसुनवाई में हंगामा: कैथून नगर पालिका चेयरमैन ने टंकी नहीं बनाने को लेकर पीएचईडी अधिकारियों को बताया भ्रष्ट

जल भवन के इंजीनियर्स ने जल भवन के दोनों गेट को बंद कर दिया. सभी इंजीनियरों ने जल भवन के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया और करौली कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पीएचईडी इंजीनियरों की हड़ताल से जल भवन का पूरा कामकाज ठप हो गया. जयपुर शहर और आस-पास के पीएचईडी के इंजीनियर इस हड़ताल में शामिल हो गए. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने करौली कलेक्टर के इस व्यवहार को मानवाधिकार का उल्लंघन मानते हुए उनको हटाने की मांग भी की है.

इंजीनियरों ने सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में उनकी मांग नहीं मानी गई तो फील्ड में तैनात इंजीनियर भी उनकी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे और हो सकता है इसका असर पेयजल सप्लाई पर भी देखने को मिले. पीएचईडी के अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी पीएचईडी इंजीनियरों की इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है.

पढ़ें: पीएचईडी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, CM हाउस घेरने जाते समय पुलिस ने रोका तो हुआ टकराव

ग्रैजुएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जीईएआर) के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश मीणा ने बताया कि करौली में दूषित पानी को लेकर हुई शिकायत के बाद पीएचईडी के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. इसके बावजूद भी करौली कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता के घर का पेयजल कनेक्शन काट दिया जाए. वहां मौके पर पीएचईडी की पेयजल सप्लाई नहीं है.

इस पर अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता के ट्यूबवेल की मोटर को जब्त कर लिया और उनका पानी बंद कर दिया. पड़ोसियों को भी पाबंद किया कि वे किसी भी तरह से अधीक्षण अभियंता को पानी उपलब्ध ना कराएं. आनंद प्रकाश मीणा ने कहा कि हमारी मांग है कि करौली कलेक्टर को हटाया जाए और अधीक्षण अभियंता के घर फिर से पेयजल व्यवस्था सुचारू की जाए. मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो फिर अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. संभवत पेयजल बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

पढ़ें: कांग्रेसी विधायक दिव्या मदेरणा ने दिखाए तीखे तेवर, पीएचईडी मंत्री को बताया रबड़ स्टांप, राजे की तारीफ में बांधे पुल

हड़ताल के बाद पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में जल जीवन मिशन के डायरेक्टर आईएएस अधिकारी अविचल चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और पीएचईडी के इंजीनियर से उनका पक्ष भी सुना. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने करौली में हुए घटनाक्रम से उनको अवगत कराया साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार को हटाने की मांग की. अविचल चतुर्वेदी ने इंजीनियर्स को आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार तक पहुंचा देंगे.

पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम

जयपुर. करौली में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के साथ कलेक्टर की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के कारण पीएचईडी के इंजीनियर्स में रोष व्याप्त हो गया (Allegations of misbehave with PHED engineer) है. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने मंगलवार को हेड ऑफिस जल भवन के दोनों गेट बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. पीएचईडी ने सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सभी इंजीनियर्स ने करौली कलेक्टर अंकित कुमार को हटाने की मांग की है.

दरअसल करौली में दूषित पानी को लेकर शिकायत की गई थी. इसे लेकर करौली कलेक्टर अंकित कुमार ने सोमवार को पीएचईडी के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अधीक्षण अभियंता के घर का पानी बंद करवा दिया. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया, ताकि वे अपने घर पानी का टैंकर न डलवा सकें. करौली कलेक्टर के इसी दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को हेड ऑफिस जल भवन में पीएचईडी के इंजीनियरों ने हंगामा कर दिया और इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें: जनसुनवाई में हंगामा: कैथून नगर पालिका चेयरमैन ने टंकी नहीं बनाने को लेकर पीएचईडी अधिकारियों को बताया भ्रष्ट

जल भवन के इंजीनियर्स ने जल भवन के दोनों गेट को बंद कर दिया. सभी इंजीनियरों ने जल भवन के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया और करौली कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पीएचईडी इंजीनियरों की हड़ताल से जल भवन का पूरा कामकाज ठप हो गया. जयपुर शहर और आस-पास के पीएचईडी के इंजीनियर इस हड़ताल में शामिल हो गए. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने करौली कलेक्टर के इस व्यवहार को मानवाधिकार का उल्लंघन मानते हुए उनको हटाने की मांग भी की है.

इंजीनियरों ने सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में उनकी मांग नहीं मानी गई तो फील्ड में तैनात इंजीनियर भी उनकी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे और हो सकता है इसका असर पेयजल सप्लाई पर भी देखने को मिले. पीएचईडी के अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी पीएचईडी इंजीनियरों की इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है.

पढ़ें: पीएचईडी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, CM हाउस घेरने जाते समय पुलिस ने रोका तो हुआ टकराव

ग्रैजुएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जीईएआर) के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश मीणा ने बताया कि करौली में दूषित पानी को लेकर हुई शिकायत के बाद पीएचईडी के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. इसके बावजूद भी करौली कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता के घर का पेयजल कनेक्शन काट दिया जाए. वहां मौके पर पीएचईडी की पेयजल सप्लाई नहीं है.

इस पर अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता के ट्यूबवेल की मोटर को जब्त कर लिया और उनका पानी बंद कर दिया. पड़ोसियों को भी पाबंद किया कि वे किसी भी तरह से अधीक्षण अभियंता को पानी उपलब्ध ना कराएं. आनंद प्रकाश मीणा ने कहा कि हमारी मांग है कि करौली कलेक्टर को हटाया जाए और अधीक्षण अभियंता के घर फिर से पेयजल व्यवस्था सुचारू की जाए. मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो फिर अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. संभवत पेयजल बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

पढ़ें: कांग्रेसी विधायक दिव्या मदेरणा ने दिखाए तीखे तेवर, पीएचईडी मंत्री को बताया रबड़ स्टांप, राजे की तारीफ में बांधे पुल

हड़ताल के बाद पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में जल जीवन मिशन के डायरेक्टर आईएएस अधिकारी अविचल चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और पीएचईडी के इंजीनियर से उनका पक्ष भी सुना. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने करौली में हुए घटनाक्रम से उनको अवगत कराया साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार को हटाने की मांग की. अविचल चतुर्वेदी ने इंजीनियर्स को आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार तक पहुंचा देंगे.

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.