जयपुर. प्रदेश की 25 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, भाजपा अब भी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की माथापच्ची में उलझी है. आलम ये है कि इन सीटों पर जिन नेताओं के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं, वो नेता मंगलवार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में डेरा जमाए हुए हैं.
दरअसल, टिकट की चाहत में भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोकने वाले मौजूदा विधायक ओम प्रकाश हुडला भी मंगलवार भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान यहां मौजूद संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. ऐसे में उन्होंने दौसा लोकसभा क्षेत्र को लेकर टिकट की मांग की.
बता दें, दौसा सीट पर हुडला के घोर विरोधी भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर अब तक पेच फंसा हुआ है. वहीं, नागौर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी के टिकट पर भी रोड़ा डाला हुआ है. स्थानीय विरोध और पूर्व मंत्री यूनुस खान द्वारा टिकट मांगे जाने पर यह विवाद और बढ़ गया है.
हालांकि, यूनुस खान को टिकट मिलना मुश्किल है. लेकिन, सीआर चौधरी के विरोध में खान के साथ स्थानीय भाजपा नेता भी खड़े हैं. भरतपुर सीट पर टिकट की चाहत में पूर्व विधायक रानी देवी सिलोटिया ने भी भाजपा मुख्यालय में मंगलवार सुबह से ही डेरा डाल रखा है. इस दौरान उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और उप नेता राजेंद्र राठौड से भी मुलाकात की.
इसी माथापच्ची के चलते भाजपा अब तक 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई है. हालांकि, पार्टी के स्तर पर भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. लेकिन, यह तय है कि जो भी नाम सामने आएंगे उनमें से कुछ सीटों पर भाजपा के भीतर विवाद होना तय है.