ETV Bharat / state

पेपर लीक में ईडी की छापेमारी : सीएम को ओम माथुर का जवाब, यूपीए सरकार में इनके मंत्री जेलों में सड़े थे

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:57 PM IST

पेपर लीक में ईडी की छापेमारी को लेकर सीएम अशोक गहलोत के बयान पर राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने पलटवार किया है.

Om Prakash Mathur hits back at CM Gehlot
पेपर लीक में ईडी की छापेमारी : सीएम को ओम माथुर का जवाब, यूपीए सरकार में इनके मंत्री जेलों में सड़े थे
ओम माथुर ने सीएम के ईडी वाले बयान पर किया पलटवार

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी एकबारगी थम गई है. लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी फिलहाल थमती दिखाई नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में ईडी की कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि चुनाव आने वाले हैं. इसलिए भाजपा ईडी का डर दिखा रही है. उनके इस बयान पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने पलटवार किया है.

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण करने आए ओमप्रकाश माथुर ने कहा, ’मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह पूछना चाहता हूं कि यूपीए के पहले और दूसरे कार्यकाल में लगातार कोई साल ऐसा नहीं बीता जब इन्हीं संस्थाओं ने किसी न किसी पर कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि इनके ही केंद्रीय मंत्री तक को इन्हीं संस्थाओं ने गिरफ्तार नहीं किया हो. उस समय कौन कर रहा था. क्या उस समय वहां हम लोग थे. ये संवैधानिक संस्थाएं हैं.

पढ़ेंः संजीवनी घोटाले में कार्रवाई के लिए कई बार लिखा, लेकिन ईडी नहीं ले रही एक्शनः अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए-2 में इनके लोग अंदर रखे गए और जेलों में सड़े. उस समय कौन थे. यही संस्थाएं थीं. यही ईडी, सीबीआई और सारी मशीनरी थी. आज उनको यह ध्यान आया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सामने आ रहा है. ये घबराते क्यों हैं किसी से. उन्होंने कहा कि वे अभी छत्तीसगढ़ घूम रहे हैं. वहां बहुत घोटाले निकल गए, तो मेरा उपयोग किया जा रहा है. यह सब चलता रहता है.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ईडी और CBI भेजकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है

हिंदुस्तान में सदियों से चलता आ रहा है धार्मिक उन्मादः सीएम के भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए माथुर ने कहा कि हिंदुस्तान में धार्मिक उन्माद सदियों से चलता आया है. पूरी दुनिया की संस्कृतियां नष्ट हो गईं, लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति को कोई नष्ट नहीं कर पाया. लगभग 1500 से ज्यादा वर्षों तक हमने भिन्न-भिन्न समाजों के आक्रांताओं को देखा और भुगता है. लेकिन हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका. हम हमारी अंदर की प्रेरणा से हमारे सनातन धर्म को जिंदा रखे हैं

पढ़ेंः गृह राज्य मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-चुनावों के समय आ जाती है ईडी और सीबीआई

50 लाख रुपए की आईसीयू ऑन व्हील्स भेंट कीः इससे पहले ओमप्रकाश माथुर ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में करीब 50 लाख रुपए लागत की एम्बुलेंस आईसीयू ऑन व्हील्स का लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है और चलता फिरता आईसीयू है. इसमें ऐसी तकनीक है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के साथ कोई यात्री जाता है तो उसे संक्रमण नहीं फैलता है. उनका दावा है कि यह राजस्थान की अपनी तरह की पहली एम्बुलेंस है. इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा आदि भी मौजूद थे.

ओम माथुर ने सीएम के ईडी वाले बयान पर किया पलटवार

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी एकबारगी थम गई है. लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी फिलहाल थमती दिखाई नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में ईडी की कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि चुनाव आने वाले हैं. इसलिए भाजपा ईडी का डर दिखा रही है. उनके इस बयान पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने पलटवार किया है.

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण करने आए ओमप्रकाश माथुर ने कहा, ’मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह पूछना चाहता हूं कि यूपीए के पहले और दूसरे कार्यकाल में लगातार कोई साल ऐसा नहीं बीता जब इन्हीं संस्थाओं ने किसी न किसी पर कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि इनके ही केंद्रीय मंत्री तक को इन्हीं संस्थाओं ने गिरफ्तार नहीं किया हो. उस समय कौन कर रहा था. क्या उस समय वहां हम लोग थे. ये संवैधानिक संस्थाएं हैं.

पढ़ेंः संजीवनी घोटाले में कार्रवाई के लिए कई बार लिखा, लेकिन ईडी नहीं ले रही एक्शनः अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए-2 में इनके लोग अंदर रखे गए और जेलों में सड़े. उस समय कौन थे. यही संस्थाएं थीं. यही ईडी, सीबीआई और सारी मशीनरी थी. आज उनको यह ध्यान आया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सामने आ रहा है. ये घबराते क्यों हैं किसी से. उन्होंने कहा कि वे अभी छत्तीसगढ़ घूम रहे हैं. वहां बहुत घोटाले निकल गए, तो मेरा उपयोग किया जा रहा है. यह सब चलता रहता है.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ईडी और CBI भेजकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है

हिंदुस्तान में सदियों से चलता आ रहा है धार्मिक उन्मादः सीएम के भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए माथुर ने कहा कि हिंदुस्तान में धार्मिक उन्माद सदियों से चलता आया है. पूरी दुनिया की संस्कृतियां नष्ट हो गईं, लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति को कोई नष्ट नहीं कर पाया. लगभग 1500 से ज्यादा वर्षों तक हमने भिन्न-भिन्न समाजों के आक्रांताओं को देखा और भुगता है. लेकिन हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका. हम हमारी अंदर की प्रेरणा से हमारे सनातन धर्म को जिंदा रखे हैं

पढ़ेंः गृह राज्य मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-चुनावों के समय आ जाती है ईडी और सीबीआई

50 लाख रुपए की आईसीयू ऑन व्हील्स भेंट कीः इससे पहले ओमप्रकाश माथुर ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में करीब 50 लाख रुपए लागत की एम्बुलेंस आईसीयू ऑन व्हील्स का लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है और चलता फिरता आईसीयू है. इसमें ऐसी तकनीक है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के साथ कोई यात्री जाता है तो उसे संक्रमण नहीं फैलता है. उनका दावा है कि यह राजस्थान की अपनी तरह की पहली एम्बुलेंस है. इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा आदि भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.