ETV Bharat / state

राजस्थान में 20 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग एक्टिव

Covid in Rajasthan प्रदेश में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को 11 नए पॉजिटिव सामने आने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

कोरोना को लेकर अलर्ट
कोरोना को लेकर अलर्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 10:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश का चिकित्सा महकमा कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए निगरानी और मैनेजमेंट में जुटा हुआ है. सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर मरीज के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में मौसमी बीमारी के चपेट में आने और लक्षण पाए जाने पर राजस्थान में 722 सैंपल लिए गए, जिनमें से 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें सर्वाधिक जयपुर जिले में सात नए कॉविड पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके अलावा अलवर, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थानीय चिकित्सा महकमा सक्रिय हुआ है.

एहतियात बरतने के निर्देश : क्रिसमस, न्यू ईयर और टूरिज्म सीजन को लेकर कहीं ना कहीं चिंता भी बनी हुई है. ऐसे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सतर्कता और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं डॉक्टर्स ने ये स्पष्ट किया कि कोविड का जो नया वेरिएंट सामने आया है, वो ज्यादा खतरनाक नहीं है. और जो वैक्सीनेशन किया गया है, वो भी इस वैरियंट के लिए कारगर है. लेकिन उन्होंने ये भी अपील की है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का उपयोग करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें : बढ़ रहे कोविड 19 के मामले, डब्ल्यूएचओ ने देशों से निगरानी बढ़ाने को कहा

अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल : चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देश पर 26 दिसंबर को सभी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. ताकि वहां मौजूद दवाइयों, बेड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था और तैयारी की धरातल पर जांच हो सके.

जयपुर. प्रदेश का चिकित्सा महकमा कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए निगरानी और मैनेजमेंट में जुटा हुआ है. सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर मरीज के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में मौसमी बीमारी के चपेट में आने और लक्षण पाए जाने पर राजस्थान में 722 सैंपल लिए गए, जिनमें से 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें सर्वाधिक जयपुर जिले में सात नए कॉविड पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके अलावा अलवर, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थानीय चिकित्सा महकमा सक्रिय हुआ है.

एहतियात बरतने के निर्देश : क्रिसमस, न्यू ईयर और टूरिज्म सीजन को लेकर कहीं ना कहीं चिंता भी बनी हुई है. ऐसे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सतर्कता और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं डॉक्टर्स ने ये स्पष्ट किया कि कोविड का जो नया वेरिएंट सामने आया है, वो ज्यादा खतरनाक नहीं है. और जो वैक्सीनेशन किया गया है, वो भी इस वैरियंट के लिए कारगर है. लेकिन उन्होंने ये भी अपील की है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का उपयोग करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें : बढ़ रहे कोविड 19 के मामले, डब्ल्यूएचओ ने देशों से निगरानी बढ़ाने को कहा

अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल : चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देश पर 26 दिसंबर को सभी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. ताकि वहां मौजूद दवाइयों, बेड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था और तैयारी की धरातल पर जांच हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.