ETV Bharat / state

MDM New Menue: अब स्कूलों में बच्चों को बुधवार को मिलेगा दूध, मिड डे मील आयुक्त ने जारी किया आदेश - Rajasthan hindi news

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को बुधवार और शुक्रवार को दूध उपलब्ध कराया जाएगा. मिड डे मील आयुक्त ने इस संबंध में Milk (distribution day change in schools) आदेश जारी कर दिए हैं.

students will get milk in schools on Wednesday
students will get milk in schools on Wednesday
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब दूध मंगलवार की जगह बुधवार को मिलेगा. मिड डे मील आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नए आदेश में दूध वितरण के दिन में बदलाव किया गया है. आयुक्तालय ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों को दूध का वितरण अब मंगलवार की बजाए बुधवार को किया जाए. नए आदेशों के बाद अब बच्चों को बुधवार और शुक्रवार को दूध मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते साल 29 नवंबर को बाल गोपाल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसके तहत अब तक विद्यार्थियों को मंगलवार और शुक्रवार को स्कूलों में दूध उपलब्ध कराया जाता रहा है. हालांकि अब मिड डे मील योजना आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने निर्धारित दिवस में आंशिक परिवर्तन करते हुए विद्यार्थियों को पाउडर मिल्क तैयार दूध मंगलवार के स्थान पर बुधवार को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें. दूध के इंतजार में स्कूली बच्चे, विभाग ने इसी महीने पाउडर वाला दूध पहुंचाने का किया दावा

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से छात्रों के वैक्सीनेशन और आयरन फोलिक एसिड टेबलेट दी जाती है. इस वजह से दूध देने के दिन में बदलाव किया गया है. राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के 60 लाख बच्चों को मिड डे मील के साथ मिल्क पाउडर से बने दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों की ओर से पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

बता दें कि योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन, 4 दिन, 5 दिन और फिर 6 दिन करने की कोशिश किए जाने की भी बात कही थी. हालांकि इसमें उन्होंने भामाशाह से सहयोग की अपेक्षा जताई थी.

जयपुर. प्रदेश के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब दूध मंगलवार की जगह बुधवार को मिलेगा. मिड डे मील आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नए आदेश में दूध वितरण के दिन में बदलाव किया गया है. आयुक्तालय ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों को दूध का वितरण अब मंगलवार की बजाए बुधवार को किया जाए. नए आदेशों के बाद अब बच्चों को बुधवार और शुक्रवार को दूध मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते साल 29 नवंबर को बाल गोपाल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसके तहत अब तक विद्यार्थियों को मंगलवार और शुक्रवार को स्कूलों में दूध उपलब्ध कराया जाता रहा है. हालांकि अब मिड डे मील योजना आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने निर्धारित दिवस में आंशिक परिवर्तन करते हुए विद्यार्थियों को पाउडर मिल्क तैयार दूध मंगलवार के स्थान पर बुधवार को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें. दूध के इंतजार में स्कूली बच्चे, विभाग ने इसी महीने पाउडर वाला दूध पहुंचाने का किया दावा

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से छात्रों के वैक्सीनेशन और आयरन फोलिक एसिड टेबलेट दी जाती है. इस वजह से दूध देने के दिन में बदलाव किया गया है. राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के 60 लाख बच्चों को मिड डे मील के साथ मिल्क पाउडर से बने दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों की ओर से पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

बता दें कि योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन, 4 दिन, 5 दिन और फिर 6 दिन करने की कोशिश किए जाने की भी बात कही थी. हालांकि इसमें उन्होंने भामाशाह से सहयोग की अपेक्षा जताई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

MDM New Menu
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.