ETV Bharat / state

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल - सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव

5 दिसम्बर को होने वाले सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई (Notification for Sardarshahar by election) है. अधिसूचना जारी होने के पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है. 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Notification for Sardarshahar by election released, one nomination filed
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:55 PM IST

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल (One Nomination filed for Sardarshahar by election) हुआ.

अधिसूचना जारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार उपचुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, नामांकन संवीक्षा की अंतिम तिथि 18 नवंबर एवं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. उन्होंने बताया कि विधानसभा में सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचित भंवरलाल शर्मा की 9 अक्टूबर, 2022 को मृत्यु हो जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी. नामांकन के पहले दिन निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण का नामांकन प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: सरदारशहर उपचुनाव 2022: विज्ञापन जारी करने से पूर्व निवार्चन विभाग से लेनी होगी अनुमति

72 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब तक 71 लाख 99 हजार मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है. इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 55 लाख 74 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 2 लाख 91 हजार 600 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ, 14 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है.

पढ़ें: By election: सीएम और मंत्रियों के निधन के बाद उनके परिवार भी हारे उपचुनाव, लेकिन अब सहानुभूति बनी जीत की गारंटी

पर्यवेक्षक नियुक्त: प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले के सरदारशहर उपचुनाव के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ लक्षमिशा, पुलिस पर्यवेक्षक के रुप में तमिलनाडु के भारतीय पुलिस सेवा के बंदी गंगाधर को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया है. वहीं व्यय पर्यवेक्षक के रूप में आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल को नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि ये पर्यवेक्षक नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर से एक दिन पहले सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे.

पढ़ें: Sardarshahar By Election: राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होगा मतदान

कुल मतदाता: गुप्ता ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 52 हजार 640 पुरुष मतदाता और एक लाख 36 हजार 935 महिला मतदाता और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इन उपचुनावों में 497 सर्विस मतदाता भी हैं. सामान्य मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं को मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार 76 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या 295 है.

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल (One Nomination filed for Sardarshahar by election) हुआ.

अधिसूचना जारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार उपचुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, नामांकन संवीक्षा की अंतिम तिथि 18 नवंबर एवं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. उन्होंने बताया कि विधानसभा में सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचित भंवरलाल शर्मा की 9 अक्टूबर, 2022 को मृत्यु हो जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी. नामांकन के पहले दिन निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण का नामांकन प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: सरदारशहर उपचुनाव 2022: विज्ञापन जारी करने से पूर्व निवार्चन विभाग से लेनी होगी अनुमति

72 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब तक 71 लाख 99 हजार मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है. इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 55 लाख 74 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 2 लाख 91 हजार 600 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ, 14 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है.

पढ़ें: By election: सीएम और मंत्रियों के निधन के बाद उनके परिवार भी हारे उपचुनाव, लेकिन अब सहानुभूति बनी जीत की गारंटी

पर्यवेक्षक नियुक्त: प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले के सरदारशहर उपचुनाव के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ लक्षमिशा, पुलिस पर्यवेक्षक के रुप में तमिलनाडु के भारतीय पुलिस सेवा के बंदी गंगाधर को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया है. वहीं व्यय पर्यवेक्षक के रूप में आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल को नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि ये पर्यवेक्षक नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर से एक दिन पहले सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे.

पढ़ें: Sardarshahar By Election: राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होगा मतदान

कुल मतदाता: गुप्ता ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 52 हजार 640 पुरुष मतदाता और एक लाख 36 हजार 935 महिला मतदाता और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इन उपचुनावों में 497 सर्विस मतदाता भी हैं. सामान्य मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं को मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार 76 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या 295 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.