ETV Bharat / state

जयपुर: महापौर, आयुक्त सहित 20 को भेजे नोटिस, महापौर के विशिष्ट सहायक का हुआ तबादला

जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में कमिश्नर के साथ हुई कथित हाथापाई के मामले में जांच अधिकारी क्षेत्रीय उप निदेशक ने बड़ा फैसला लिया है. उप निदेशक ने महापौर, आयुक्त, पार्षद सहित 20 को नोटिस भेजा है.

विशिष्ट सहायक, ग्रेटर निगम हंगामा, jaipur news, rajasthan news
महापौर के विशिष्ट सहायक का हुआ तबादला
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:45 PM IST

जयपुर. जिले के ग्रेटर नगर निगम में कमिश्नर के साथ हुई कथित हाथापाई के मामले में जांच अधिकारी क्षेत्रीय उप निदेशक ने बड़ा फैसला लिया है. उप निदेशक ने महापौर, आयुक्त, पार्षद सहित 20 को नोटिस भेजा है. वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने देर रात महापौर के विशिष्ट सहायक मनमोहन शेखावत का तबादला बांसवाड़ा नगर परिषद में कर दिया.

पढ़ें: कोरोना का असर कम होते ही गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के मोर्चे बोलेंगे हल्ला, रणनीति हुई तैयार

जिले के ग्रेटर नगर निगम में बकाया भुगतान नहीं होने से बीवीजी कंपनी की हड़ताल रविवार को भी जारी है. हालांकि जनप्रतिनिधियों और कमिश्नर की समझाइश के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित की है. इस बीच राज्य सरकार ने ग्रेटर नगर निगम की महापौर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से देर रात महापौर के विशिष्ट सहायक मनमोहन सिंह शेखावत का तबादला बांसवाड़ा नगर परिषद में कर दिया गया. वहीं मामले की जांच कर रही क्षेत्रीय उप निदेशक रेणु खंडेलवाल ने घटनाक्रम के दौरान मौजूद महापौर, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, पार्षदों, उपायुक्त, अधिशासी अभियंता, सुरक्षा स्टाफ सहित 20 को नोटिस जारी किए हैं. सभी को बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार दोपहर 3:00 बजे तक का समय दिया गया था. लेकिन ज्यादातर ने 2 से 3 दिन का समय मांगा. इसके बाद जांच अधिकारी ने रविवार दोपहर तक का समय दिया है. वहीं सभी को व्हाट्सएप और घर पर नोटिस भी भेजे गए हैं. जिसके बाद एक पार्षद ने अपना बयान भी दर्ज कराया.

कांग्रेस ने की बीजेपी पार्षदों को निलंबित करने की मांग

उधर, आयुक्त से कथित मारपीट की घटना को निगम के इतिहास में काला अध्याय बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पार्षदों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही सोमवार को निगम मुख्यालय में मेयर की शव यात्रा निकालने का ऐलान किया है.

जयपुर. जिले के ग्रेटर नगर निगम में कमिश्नर के साथ हुई कथित हाथापाई के मामले में जांच अधिकारी क्षेत्रीय उप निदेशक ने बड़ा फैसला लिया है. उप निदेशक ने महापौर, आयुक्त, पार्षद सहित 20 को नोटिस भेजा है. वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने देर रात महापौर के विशिष्ट सहायक मनमोहन शेखावत का तबादला बांसवाड़ा नगर परिषद में कर दिया.

पढ़ें: कोरोना का असर कम होते ही गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के मोर्चे बोलेंगे हल्ला, रणनीति हुई तैयार

जिले के ग्रेटर नगर निगम में बकाया भुगतान नहीं होने से बीवीजी कंपनी की हड़ताल रविवार को भी जारी है. हालांकि जनप्रतिनिधियों और कमिश्नर की समझाइश के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित की है. इस बीच राज्य सरकार ने ग्रेटर नगर निगम की महापौर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से देर रात महापौर के विशिष्ट सहायक मनमोहन सिंह शेखावत का तबादला बांसवाड़ा नगर परिषद में कर दिया गया. वहीं मामले की जांच कर रही क्षेत्रीय उप निदेशक रेणु खंडेलवाल ने घटनाक्रम के दौरान मौजूद महापौर, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, पार्षदों, उपायुक्त, अधिशासी अभियंता, सुरक्षा स्टाफ सहित 20 को नोटिस जारी किए हैं. सभी को बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार दोपहर 3:00 बजे तक का समय दिया गया था. लेकिन ज्यादातर ने 2 से 3 दिन का समय मांगा. इसके बाद जांच अधिकारी ने रविवार दोपहर तक का समय दिया है. वहीं सभी को व्हाट्सएप और घर पर नोटिस भी भेजे गए हैं. जिसके बाद एक पार्षद ने अपना बयान भी दर्ज कराया.

कांग्रेस ने की बीजेपी पार्षदों को निलंबित करने की मांग

उधर, आयुक्त से कथित मारपीट की घटना को निगम के इतिहास में काला अध्याय बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पार्षदों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही सोमवार को निगम मुख्यालय में मेयर की शव यात्रा निकालने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.