जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जयपुर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए. यह बैठक रेलवे विभाग के प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई.
इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि सरकारी कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी के प्रयोग पर बल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें एक कार्यालय में हो रहे अच्छे कार्यों को दूसरे कार्यालयों के साथ साझा करना चाहिए. महाप्रबंधक ने वेबसाइटों को द्विभाषी रूप में जारी करने के निर्देश भी दिए. वेबसाइटों को द्विभाषा होने से लोगों को समझने में भी आसानी होगी और हिंदी भाषा को भी बढ़ावा मिलेगा.
समिति के सचिव ने बताया कि हमें भारत सरकार की राजभाषा नीति को कार्यान्वित करने के लिए समय-समय पर आवश्यक उपाय करने चाहिए. समिति सचिव ने गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों पर भी चर्चा की. साथ ही कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अनुरोध किया.