जयपुर. तीन पंचायत समितियों की तीसरे चरण में होने वाले पंच और सरपंचों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. पंचायती राज चुनाव के तहत जयपुर की तीन पंचायत समितियों विराट नगर, झोटवाड़ा और पावटा में होने वाले पंच और सरपंच के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. तीनों ही पंचायत समिति में कुल 83 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव होंगे.
पढ़ें- अलवर: पंचायती चुनाव के तीसरे चरण को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग
नामांकन प्रक्रिया को पूरी करवाने के लिए रविवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय से रिटर्निंग अधिकारियों और पीओ की बैठक हुई. तीसरे चरण के लिए विराट नगर पंचायत समिति में 32, झोटवाड़ा पंचायत समिति में 19 और पावटा पंचायत समिति में 32 ग्राम पंचायतों में नामांकन होगा. इन तीनों पंचायत समितियों में पंच-सरपंच के लिए सोमवार 20 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- रेलवे के निजीकरण से किसी को कोई नुकसान नहीं : रेल राज्य मंत्री
निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 बजे से शुरू होगी. दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीसरे चरण के लिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा और उन्हें चुनाव चिन्हों का आवंटन भी होगा. तीसरे चरण के लिए चुनाव 29 जनवरी को होंगे.