जयपुर. राजधानी में मौसम अब हल्का सर्द हो चला है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. इसी के चलते अगले दो-तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग की और से लगाया गया है. आपको बता दे कि राजधानी जयपुर में बीते 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र में कम ऊंचाई पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और बादलों की आवाजाही और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे कम वायुदाब के असर से तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि ऐसे में अभी दिन और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं
प्रदेश भर में अब रात के तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. इस वजह से बीती रात राजधानी जयपुर का तापमान 16.03 डिग्री रहा था. जो कि इन दिनों का अभी तक का सबसे कम तापमान है. वहीं दूसरी और बात करें सीकर की तो सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा था. जो कि प्रदेशभर में रात का सबसे कम तापमान रहा.