जयपुर. राजस्थान में नशे के सौदागर और हथियारों की तस्करी से जुड़े बदमाशों के टेरर कनेक्शन की जांच के लिए बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने प्रदेश के चार जिलों में छापेमारी कार्रवाई की और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. फिलहाल, इस सर्च और छापेमारी को लेकर एनआईए की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई को लेकर बोलने से बच रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक नशे और हथियारों की तस्करी से जुड़े बदमाशों का टेरर कनेक्शन का इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एनआईए की एक टीम ने बुधवार को जोधपुर के मंडोर इलाके में कार्रवाई को अंजाम देकर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े एक युवक को 8 मील इलाके से हिरासत में लिया है. युवक का नाम अरविंद विश्नोई बताया जा रहा है. इस दौरान जोधपुर पुलिस के अधिकारी और जवान भी एनआईए की टीम के साथ रहे. इसके बाद अरविंद को मंडोर थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. भोजासर का रहने वाला अरविंद लंबे समय से लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है.
-
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at more than 100 locations in six states-Haryana, Punjab, Rajasthan, UP, Uttarakhand and MP in terror-narcotics smugglers-gangsters nexus cases. pic.twitter.com/SG4QY0VOEo
— ANI (@ANI) May 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at more than 100 locations in six states-Haryana, Punjab, Rajasthan, UP, Uttarakhand and MP in terror-narcotics smugglers-gangsters nexus cases. pic.twitter.com/SG4QY0VOEo
— ANI (@ANI) May 17, 2023National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at more than 100 locations in six states-Haryana, Punjab, Rajasthan, UP, Uttarakhand and MP in terror-narcotics smugglers-gangsters nexus cases. pic.twitter.com/SG4QY0VOEo
— ANI (@ANI) May 17, 2023
पढे़ं. अलवर सहित देशभर में NIA की रेड, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य के ठिकानों पर दबिश
चूरू के दो गांवों में भी पहुंची टीम : चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में भी एनआईए की टीम आज सर्च करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कपिल की तलाश में टीम इस इलाके में पहुंची है. इस छापेमारी को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
श्रीगंगानगर में भी दो युवकों से पूछताछ : सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में भी आज एनआईए की टीमें कार्रवाई करने पहुंची थी. सुबह सादुलशहर में एनआईए की एक टीम ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसी तरह जिले के अनूपगढ़ में भी एक युवक को एनआईए ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है.
बहरोड के पहाड़ी गांव में भी सर्च अभियान : अलवर जिले के बहरोड में भी एक गैंगस्टर के नशे और हथियारों के बड़े तस्करों से लिंक को लेकर एनआईए की टीम छानबीन करने पहुंची. वहां पहाड़ी गांव में एक घंटे तक गैंगस्टर विक्रम लादेन के घर पर सर्च की कार्रवाई की गई. यहां से एनआईए के हाथ क्या सुराग लगे हैं, इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ है.