ETV Bharat / state

राजस्थान में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड - NIA action in Rajasthan

राजस्थान के कई जिलों में NIA (National Investigation Agency) ने आज गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी अपने साथ लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:06 PM IST

जयपुर. एक बार फिर से एनआईए (National Investigation Agency) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए गुर्गों के विभिन्न ठिकानों पर एक बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एनआईए की विभिन्न टीम दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही है. 1 महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी.

वहीं, हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी हत्याकांड के बाद एक बार फिर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे एनआईए के निशाने पर हैं. हाल ही में पंजाब पुलिस ने राजधानी जयपुर में एनकाउंटर कर हरियाणा के शातिर शूटर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान को दबोचा है. साथ ही 2 दिन पहले राजधानी के एक व्यापारी को कनाडा के इंटरनेशनल नंबर से इंटरनेट कॉल कर विश्नोई गैंग के नाम से दो करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है. इन तमाम चीजों को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों में एनआईए की रेड चल रही है.

पढ़ें- दूसरे राज्यों के बदमाशों की शरण स्थली बना राजस्थान, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गुर्गों को मिल रही पनाह

इन शहरों में की जा रही रेड- सूत्रों की मानें तो राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गिरोह के गुर्गे ज्यादातर जोधपुर, अलवर, गंगानगर, झुंझुनू, जयपुर और हरियाणा से लगते हुए जिलों में सक्रिय हैं. ऐसे में इन शहरों में एनआईए की रेड होने के बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि अलसुबह ही दिल्ली से आई एनआईए की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड करना शुरू किया है. हालांकि अब तक कितने बदमाशों को दबोचा गया है और उनसे क्या-क्या चीजें बरामद की गई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गो ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है और उस पूरे नेटवर्क को तोड़ने में एनआईए जुटी हुई है.

टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर्स से जेलों में की गई पूछताछ के बाद छापेमारीः एनआईए की ओर से राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में 100 से भी अधिक ठिकानों पर रेड की है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, चूरू, अजमेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बदमाशों के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की गई. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना से हुई पूछताछ के आधार पर रेड की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है इन सभी गैंगस्टर्स के तार विदेश से जुड़े हैं और टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए की ओर से बड़े स्तर पर रेड की जा रही है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की ओर से हाल ही में जयपुर में एनकाउंटर के दौरान पकड़े गए गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान से हुई पूछताछ में भी टेरर फंडिंग और विदेश से तार जुड़े होने के कई महत्वपूर्ण सुराग एनआईए के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर राजस्थान में 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की गई है.

जयपुर. एक बार फिर से एनआईए (National Investigation Agency) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए गुर्गों के विभिन्न ठिकानों पर एक बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एनआईए की विभिन्न टीम दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही है. 1 महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी.

वहीं, हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी हत्याकांड के बाद एक बार फिर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे एनआईए के निशाने पर हैं. हाल ही में पंजाब पुलिस ने राजधानी जयपुर में एनकाउंटर कर हरियाणा के शातिर शूटर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान को दबोचा है. साथ ही 2 दिन पहले राजधानी के एक व्यापारी को कनाडा के इंटरनेशनल नंबर से इंटरनेट कॉल कर विश्नोई गैंग के नाम से दो करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है. इन तमाम चीजों को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों में एनआईए की रेड चल रही है.

पढ़ें- दूसरे राज्यों के बदमाशों की शरण स्थली बना राजस्थान, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गुर्गों को मिल रही पनाह

इन शहरों में की जा रही रेड- सूत्रों की मानें तो राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गिरोह के गुर्गे ज्यादातर जोधपुर, अलवर, गंगानगर, झुंझुनू, जयपुर और हरियाणा से लगते हुए जिलों में सक्रिय हैं. ऐसे में इन शहरों में एनआईए की रेड होने के बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि अलसुबह ही दिल्ली से आई एनआईए की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड करना शुरू किया है. हालांकि अब तक कितने बदमाशों को दबोचा गया है और उनसे क्या-क्या चीजें बरामद की गई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गो ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है और उस पूरे नेटवर्क को तोड़ने में एनआईए जुटी हुई है.

टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर्स से जेलों में की गई पूछताछ के बाद छापेमारीः एनआईए की ओर से राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में 100 से भी अधिक ठिकानों पर रेड की है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, चूरू, अजमेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बदमाशों के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की गई. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना से हुई पूछताछ के आधार पर रेड की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है इन सभी गैंगस्टर्स के तार विदेश से जुड़े हैं और टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए की ओर से बड़े स्तर पर रेड की जा रही है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की ओर से हाल ही में जयपुर में एनकाउंटर के दौरान पकड़े गए गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान से हुई पूछताछ में भी टेरर फंडिंग और विदेश से तार जुड़े होने के कई महत्वपूर्ण सुराग एनआईए के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर राजस्थान में 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की गई है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.