प्रदेश भर में आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
बुधवार सुबह 9:30 बजे अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया 10 बजे भाजपा मुख्यालय में है पुष्पांजलि में शामिल होंगे.
सीएमआर में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अहम बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर में अहम बैठक करेंगे. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, और एनजीओ प्रतिनिधियोंके साथ चर्चा होगी. सीएमआर में दोपहर एक बजे यह बैठक प्रस्तावित है.
अंबेडकर जयंती पर आज वेबीनार का आयोजन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह वेबीनार आयोजित किया जा रहा है. 'सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए' विषय पर इस दौरान मंथन होगा. सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री गहलोत अपने निवास स्थान से जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत आज फिर करेंगे कोविड पर संवाद
सीएम गहलोत कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज फिर से संवाद करेंगे. राजनीतिक दलों, धार्मिक नेतृत्वकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों के साथ होगी चर्चा. प्रदेश में कोविड की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवाद.
बंगाल : राहुल गांधी आज अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पहले आज पश्चिम बंगाल में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस 44 विधानसभा क्षेत्रों में से पांचवें चरण में 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज पूछताछ करेगी सीबीआई
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए मुंबई में मौजूद केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुधवार को तलब किया है.
महाराष्ट्र में आज से लग जाएंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्य में आज से नई पाबंदियां लागू हो रही हैं. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित किया और राज्य सरकार की तरफ से लिए जा रहे फैसलों के बारे में बताया.
आज होगा तीसरा शाही स्नान, 13 अखाड़ों और लाखों श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां पूरी
हरिद्वार में चल रहे कुंभ के अंतर्गत बुधवार यानि आज बैसाखी मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा. इस दौरान 13 अखाड़ों के साधु संत इस स्नान में हिस्सा लेंगे. शाही स्नान के लिए आने वाले साधु संतों का भी इस दौरान शाही अंदाज दिखेगा.
बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आज अहम बैठक!
बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आज अहम बैठक हो सकती है. नीति आयोग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में शामिल हो सकते है. नीति आयोग ने 4-5 बैंकों के नामों का सुझाव दिया है. नीति आयोग ने इन बैंकों की वित्तीय हालत, कर्ज का बोझ और कुछ अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार की है.
IPL: आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी ने जहां जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया था. वहीं हैदराबाद को उसके पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.