ETV Bharat / state

जयपुर डेयरी में अब हो सकेगा दूध पैकिंग का नया टेंडर, RCDF ने वापस की फाइल - Jaipur Dairy new tender

जयपुर डेयरी में पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. दूध पैकिंग टेंडर की फाइल लंबे समय से आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच फंसी हुई थी. जिसे गुरुवार को आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को भेज दिया है और अब जल्दी ही जयपुर डेयरी की ओर से दूध पैकिंग का नया टेंडर किया जाएगा.

जयपुर दूध डेयरी में नया टेंडर, Jaipur Dairy Milk Packing Tender
जयपुर दूध डेयरी में मिल्क पैकिंग का टेंडर
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:34 AM IST

जयपुर. पिछले कुछ दिनों से जयपुर डेयरी में दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दूध पैकिंग टेंडर की फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में लगातार फंसी हुई थी. लेकिन अब इस फाइल को आरसीडीएफ की ओर से जयपुर डेयरी को भेज दिया गया है.

अब हो सकेगा दूध पैकिंग का नया टेंडर

जयपुर डेयरी से जुड़े सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को यह फाइल लौटा दी है. जिसके बाद से अब दूध पैकिंग की मूल फाइल अब जयपुर डेयरी कार्यालय में पहुंच गई है. बता दें कि फाइल ले जाने के चलते पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग का टेंडर नहीं हो पा रहा था. जिससे जयपुर डेयरी को करीबन 35 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा था.

पढ़ें- कॉमेडियन कुणाल कामरा से मिलता जुलता नाम होना पड़ा भारी, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोका गया यात्री

क्या है मामला

दरअसल, दूध की मात्रा बढ़ाने के बावजूद कंपनी ने पैकिंग दरे नहीं घटाई थी. जिसके चलते जयपुर डेयरी प्रशासन ने नए सिरे से दूध पैकिंग का टेंडर किया था. जिसकी फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में फंसी हुई थी. वहीं, अब गुरुवार को फाइल को जयपुर डेयरी प्रशासन को भेज दिया गया है. जिसके बाद अब नए दूध पैकिंग का टेंडर हो जाएगा और लोगों को काफी सुविधाएं भी मिलेगी.

जयपुर. पिछले कुछ दिनों से जयपुर डेयरी में दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दूध पैकिंग टेंडर की फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में लगातार फंसी हुई थी. लेकिन अब इस फाइल को आरसीडीएफ की ओर से जयपुर डेयरी को भेज दिया गया है.

अब हो सकेगा दूध पैकिंग का नया टेंडर

जयपुर डेयरी से जुड़े सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को यह फाइल लौटा दी है. जिसके बाद से अब दूध पैकिंग की मूल फाइल अब जयपुर डेयरी कार्यालय में पहुंच गई है. बता दें कि फाइल ले जाने के चलते पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग का टेंडर नहीं हो पा रहा था. जिससे जयपुर डेयरी को करीबन 35 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा था.

पढ़ें- कॉमेडियन कुणाल कामरा से मिलता जुलता नाम होना पड़ा भारी, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोका गया यात्री

क्या है मामला

दरअसल, दूध की मात्रा बढ़ाने के बावजूद कंपनी ने पैकिंग दरे नहीं घटाई थी. जिसके चलते जयपुर डेयरी प्रशासन ने नए सिरे से दूध पैकिंग का टेंडर किया था. जिसकी फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में फंसी हुई थी. वहीं, अब गुरुवार को फाइल को जयपुर डेयरी प्रशासन को भेज दिया गया है. जिसके बाद अब नए दूध पैकिंग का टेंडर हो जाएगा और लोगों को काफी सुविधाएं भी मिलेगी.

Intro:जयपुर एंकर-- जयपुर डेयरी में पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था, इसको लेकर दूध पैकिंग टेंडर की फाइल पिछले कुछ दिनों से आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में लगातार फंसी हुई थी , इसके बाद आज आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को फाइल भेज दी है और अब जल्दी ही जयपुर डेयरी की ओर से नया टेंडर कर दूध पैकिंग का टेंडर भी किया जाएगा , जिससे आमजन को काफी सुविधाएं भी मिलेंगी और जयपुर डेयरी को हो रहे आर्थिक नुकसान से जयपुर डेयरी बाहर निकलेगी,





Body:जयपुर-- जयपुर डेयरी में पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था, इसको लेकर दूध पैकिंग टेंडर की फाइल पिछले कुछ दिनों से आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में लगातार फंसी हुई थी , लेकिन अब इस फाइल को आरसीडीएफ की ओर से जयपुर डेयरी को भेज दिया गया है, जयपुर डेयरी से जुड़े सूत्रों के अनुसार आज आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को यह फ़ाइल लौटा दी है , जिसके बाद से अब दूध पैकिंग की मूल फाइल अब जयपुर डेयरी कार्यालय में पहुंच गई है , आपको बता दें कि फाइल ले जाने के चलते पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग का टेंडर नहीं हो पा रहा था , इस कारण डेयरी प्रशासन को रोजाना आर्थिक नुकसान भी हो रहा था, वही आपको बता दें कि हर महा करीबन जयपुर डेयरी को करे 35 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा था, जिसके चलते जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से लगातार फाइल को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी , लेकिन अब इस फाइल को मंजूरी भी मिल चुकी है, आपको बता दें कि दूध की मात्रा बढ़ाने के बावजूद कंपनी ने पैकिंग डरे नहीं हटाई थी , इस कारण जयपुर डेयरी प्रशासन ने नए सिरे से दूध पैकिंग का टेंडर किया था , और उसकी फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में फंसी हुई थी , लेकिन अब उस फाइल को आज जयपुर डेयरी प्रशासन को भेज दिया गया है, और अब उस फाइल को मंजूरी मिलने के बाद से नए दूध पैकिंग का टेंडर भी हो जाएगा, जिससे आमजन को भी काफी सुविधाएं भी मिलेंगी , और जयपुर डेयरी को हो रहे 35 लाख का आर्थिक नुकसान की जगह जयपुर डेयरी को अब फायदा मिलेगा,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.