जयपुर. पिछले कुछ दिनों से जयपुर डेयरी में दूध पैकिंग टेंडर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दूध पैकिंग टेंडर की फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में लगातार फंसी हुई थी. लेकिन अब इस फाइल को आरसीडीएफ की ओर से जयपुर डेयरी को भेज दिया गया है.
जयपुर डेयरी से जुड़े सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आरसीडीएफ ने जयपुर डेयरी को यह फाइल लौटा दी है. जिसके बाद से अब दूध पैकिंग की मूल फाइल अब जयपुर डेयरी कार्यालय में पहुंच गई है. बता दें कि फाइल ले जाने के चलते पिछले कुछ दिनों से दूध पैकिंग का टेंडर नहीं हो पा रहा था. जिससे जयपुर डेयरी को करीबन 35 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा था.
क्या है मामला
दरअसल, दूध की मात्रा बढ़ाने के बावजूद कंपनी ने पैकिंग दरे नहीं घटाई थी. जिसके चलते जयपुर डेयरी प्रशासन ने नए सिरे से दूध पैकिंग का टेंडर किया था. जिसकी फाइल आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी के बीच में फंसी हुई थी. वहीं, अब गुरुवार को फाइल को जयपुर डेयरी प्रशासन को भेज दिया गया है. जिसके बाद अब नए दूध पैकिंग का टेंडर हो जाएगा और लोगों को काफी सुविधाएं भी मिलेगी.