जयपुर. प्रदेश में नए जिलों को लेकर एक ओर जहां अलग-अलग जगह पर आंदोलन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीएम गहलोत ने शुक्रवार को मंत्रि परिषद की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस मंत्री परिषद की बैठक में नए जिलों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं. इसके साथ ही करीब आधा दर्जन विभागों के प्रस्तावों पर भी मंत्रि परिषद की बैठक में मुहर लगेगी.
नए जिलों को लेकर विवाद : बता दें कि प्रदेश 19 नए जिलों और 3 संभाग की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट की थी. चुनावी माहौल में सीएम गहलोत का ये मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा था, लेकिन नए जिलों की सीमाओं को लेकर विवाद गहरा गया था. बताया जा रहा है कि 19 जिलों में से 14 जिले के गठन का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इनकी घोषणा होने वाली है. लेकिन कई जिलों को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है.
इसके अलावा जयपुर को दो भागों में बांटने को लेकर भी खुद सरकार के मंत्री विरोध के स्वर मुखर कर चुके हैं. हालांकि, सीएम गहलोत कह चुके हैं कि जन भावना का ख्याल रखा जाएगा. ऐसे में ये मना जा रहा है कि कल होने वाली मंत्रि परिषद की बैठक में इस विवाद का समाधान निकालने के साथ कुछ नए जिलों को लेकर घोषणा हो सकती है.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर : मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रि परिषद की बैठक में करीब आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव प्रस्तावित है, जिन पर मुहर लगेगी. जिसमें गृह विभाग के 2, यूडीएच का 1, कृषि विभाग के 2, स्वास्थ्य विभाग के 2, स्पोर्ट्स 1, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के 2 प्रस्ताव शामिल हैं.