जयपुर. कांग्रेस पार्टी की नवगठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक आज हैदराबाद में होने जा रही है. इस बैठक में राजस्थान समेत पांच चुनावी राज्यों में चुनाव जीतने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए, इस पर दिग्गज अपनी राय देंगे. राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान की लिहाज से भी आज हैदराबाद में होने जा रही वर्किंग कमेटी की बैठक काफी महत्वपूर्ण साबित होगी.
बैठक में राजस्थान से आने वाले कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को तो बुलाया ही गया है, इसके साथ ही चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इस बैठक में शामिल होंगे और राजस्थान चुनाव को लेकर अपनी बात रखेंगे.
पढ़ें : Cong CWC Meeting : हैदराबाद में दो दिवसीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज से, जानें क्या है एजेंडा
आपको बता दें कि राजस्थान के चुनाव को लेकर जिन नेताओं को बुलाया गया है, उनमें राजस्थान के नेता तो शामिल हैं ही, इसके साथ ही वह नेता भी शामिल हैं जो भले ही राजस्थान से नहीं आते हों, लेकिन राजस्थान के चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें राजस्थान की प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई भी शामिल हैं. यह दोनों नेता राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को क्या रणनीति अपनानी चाहिए और उन्होंने राजस्थान में रहकर किन बातों को बारीकी से देखा है, इसके बारे में भी जानकारी देंगे.
राजस्थान से यह नेता होंगे शामिल : सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, हरीश चौधरी, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में शामिल होंगे.
यह नेता राजस्थान के नहीं, लेकिन संभाल रहे राजस्थान का काम : राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई राजस्थान के नहीं हैं, लेकिन राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का काम संभाल रहे हैं.