ETV Bharat / state

कोरोना का सितम: 3 बच्चों को बेसहारा छोड़ महिला कोरोना संक्रमित पति की कर रही सेवा - Nepal female

कोरोना के कारण तीन बच्चों को अपनी मां से दूर होना पड़ा. जयपुर में एक महिला को पति के इलाज के लिए RUHS अस्पताल जाना पड़ा. उसके बाद उसे अपने बच्चों को जोबनेर कोविड सेंटर में छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

Jaipur news, Rajasthan news
जोबनेर कोविड सेंटर में मां ने तीन बच्चों को छोड़ा
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:13 PM IST

जोबनेर (जयपुर). कोरोना का सितम ऐसा है कि बच्चों को मां के बिना रहना पड़ रहा है. पति के इलाज के लिए एक मां को अपने बच्चों को छोड़कर जयपुर के RUHS अस्पताल जाना पड़ा, जिसके बाद जन प्रतिनिधियों ने इंसानियत दिखाते हुए तीनों बच्चों को बाल शिशु गृह भिजवा दिया है.

जोबनेर के कोविड सेन्टर में कोरोना संक्रमित नेपाल का एक व्यक्ति भर्ती हुआ. डाक्टर गोवर्धन सोखिया ने बताया, मरीज का शुगर लेवल बढ़ रहा था. उसकी वजह से उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. इस स्थिति में जयपुर RUHS के डाक्टर से बातकर मरीज को जयपुर रेफर किया गया.

Jaipur news, Rajasthan news
कोविड सेंटर में खेलते बच्चे

वहीं डॉक्टर ने उसकी पत्नी को साथ आने के कहा, लेकिन मरीज के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे. जब डॉक्टर ने मरीज की पत्नी के साथ तीन बच्चों को देखा तो अचरज में पड़ गया. वहीं महिला का कहना था, अब जब मेरे पति को जयपुर रेफर कर रहे तो मैं अपने तीनों बच्चों को किसके सहारे छोडूं. यह कहकर महिला कोविड सेन्टर में ही रोने लगी.

यह भी पढ़ें. Doctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

डॉक्टरों ने महिला से समझाइश की, जिसके बाद महिला रोते-बिलखते अपने तीनों बच्चों को कोविड सेन्टर में बेसहारा छोड़कर अपने पति के उपचार के लिए RUHS अस्पताल चली गई. उसके बाद जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित छाबड़ा पार्षद गौरव जैन ने तीनों बच्चों को बाल शिशु गृह जयपुर भिजवाया.

यह कोरोना जैसी महामारी न जाने कितने लोगों को गहरे जख्म देकर जा रहा है. ऐसी हृदय को झकझोर देने वाली घटनाएं किसी के भी साथ न हो. एक मां की मजबूरी में तीन बच्चे बेसहारा हों, ऐसे दिन न आए. कोविड सेन्टर में भर्ती हर व्यक्ति और मरीज के मुंह से यही निकल रहा था.

जोबनेर (जयपुर). कोरोना का सितम ऐसा है कि बच्चों को मां के बिना रहना पड़ रहा है. पति के इलाज के लिए एक मां को अपने बच्चों को छोड़कर जयपुर के RUHS अस्पताल जाना पड़ा, जिसके बाद जन प्रतिनिधियों ने इंसानियत दिखाते हुए तीनों बच्चों को बाल शिशु गृह भिजवा दिया है.

जोबनेर के कोविड सेन्टर में कोरोना संक्रमित नेपाल का एक व्यक्ति भर्ती हुआ. डाक्टर गोवर्धन सोखिया ने बताया, मरीज का शुगर लेवल बढ़ रहा था. उसकी वजह से उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. इस स्थिति में जयपुर RUHS के डाक्टर से बातकर मरीज को जयपुर रेफर किया गया.

Jaipur news, Rajasthan news
कोविड सेंटर में खेलते बच्चे

वहीं डॉक्टर ने उसकी पत्नी को साथ आने के कहा, लेकिन मरीज के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे. जब डॉक्टर ने मरीज की पत्नी के साथ तीन बच्चों को देखा तो अचरज में पड़ गया. वहीं महिला का कहना था, अब जब मेरे पति को जयपुर रेफर कर रहे तो मैं अपने तीनों बच्चों को किसके सहारे छोडूं. यह कहकर महिला कोविड सेन्टर में ही रोने लगी.

यह भी पढ़ें. Doctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

डॉक्टरों ने महिला से समझाइश की, जिसके बाद महिला रोते-बिलखते अपने तीनों बच्चों को कोविड सेन्टर में बेसहारा छोड़कर अपने पति के उपचार के लिए RUHS अस्पताल चली गई. उसके बाद जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित छाबड़ा पार्षद गौरव जैन ने तीनों बच्चों को बाल शिशु गृह जयपुर भिजवाया.

यह कोरोना जैसी महामारी न जाने कितने लोगों को गहरे जख्म देकर जा रहा है. ऐसी हृदय को झकझोर देने वाली घटनाएं किसी के भी साथ न हो. एक मां की मजबूरी में तीन बच्चे बेसहारा हों, ऐसे दिन न आए. कोविड सेन्टर में भर्ती हर व्यक्ति और मरीज के मुंह से यही निकल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.