ETV Bharat / state

प्रशासन शहरों के संग अभियान: लापरवाही बरतने पर 11 नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस - 11 नगरीय निकाय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने वाले 11 नगरीय निकाय अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इन अधिकारियों से 7 दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

prashasan shahron ke sang
prashasan shahron ke sang
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने वाले 11 नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, पाली, जालौर नगर परिषद और नदबई, आबू रोड, आबू पर्वत, सादुलशहर, सलूंबर, पिलानी नगर पालिका को पट्टे जारी करने की धीमी रफ्तार पर नोटिस भेजा है. जिसका 7 दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है.

अभियान के शुरू होने से पहले अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां किए जाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन प्रदेश के 11 निकायों ने इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते इन निकायों में पट्टों के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण/स्वीकृति की प्रगति बहुत कम है.

निकायप्राप्त आवेदनजारी पट्टे स्वीकृतनिस्तारित प्रकरण
भीलवाड़ा13301414
सवाई माधोपुर20336471135
गंगापुर सिटी114074074
पाली174312514139
जालौर42650050
नदबई253000
आबू रोड189000
आबू पर्वत21101
सलूंबर100000
पिलानी 252202
सादुलशहर143000


इन 11 नगरीय निकायों में भीलवाड़ा, नदबई, आबू रोड, सादुलशहर और सलूंबर ऐसे निकाय हैं, जहां अब तक एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है. ऐसे में इन नगरीय निकायों को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना नहीं किए जाने की स्थिति में लापरवाही माना गया है.

पढ़ें: BSTC अभ्यर्थियों के सामने झुका पुलिस प्रशासन, देर रात वार्ता कर तुड़वाया आमरण अनशन

नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से सात दिन में अभियान की मंद गति होने का कारण पूछा गया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने वाले 11 नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, पाली, जालौर नगर परिषद और नदबई, आबू रोड, आबू पर्वत, सादुलशहर, सलूंबर, पिलानी नगर पालिका को पट्टे जारी करने की धीमी रफ्तार पर नोटिस भेजा है. जिसका 7 दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है.

अभियान के शुरू होने से पहले अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां किए जाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन प्रदेश के 11 निकायों ने इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते इन निकायों में पट्टों के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण/स्वीकृति की प्रगति बहुत कम है.

निकायप्राप्त आवेदनजारी पट्टे स्वीकृतनिस्तारित प्रकरण
भीलवाड़ा13301414
सवाई माधोपुर20336471135
गंगापुर सिटी114074074
पाली174312514139
जालौर42650050
नदबई253000
आबू रोड189000
आबू पर्वत21101
सलूंबर100000
पिलानी 252202
सादुलशहर143000


इन 11 नगरीय निकायों में भीलवाड़ा, नदबई, आबू रोड, सादुलशहर और सलूंबर ऐसे निकाय हैं, जहां अब तक एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है. ऐसे में इन नगरीय निकायों को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना नहीं किए जाने की स्थिति में लापरवाही माना गया है.

पढ़ें: BSTC अभ्यर्थियों के सामने झुका पुलिस प्रशासन, देर रात वार्ता कर तुड़वाया आमरण अनशन

नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से सात दिन में अभियान की मंद गति होने का कारण पूछा गया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.