जयपुर. भारत की राजनीति में नेता और कार्यकर्ता के बीच अलग ही तरह का रिश्ता होता है. कार्यकर्ता अपने नेता और पार्टी के लिए जी जान लगा देता है, लेकिन इन सब के बीच कुछ कार्यकर्ता ऐसे भी होते हैं जो अपने नेता की एक झलक पाने के लिए न जाने कैसे-कैसे संकल्प ले लेते हैं. इसी तरह का एक उदाहरण राजस्थान बीजेपी में देखने को मिला. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुमित श्रीमाल ने संकल्प लिया था कि वो जब तक पीएम मोदी से मिल नही लेंगे वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. वक्त लगा, लेकिन सुमित का संकल्प बीते गुरुवार को पूरा हो गया. जयपुर एरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुमित से मुलाकात की और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.
21 महीने पहले लिया संकल्प : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुमित श्रीमाल ने बताया कि 21 माह पहले संकल्प लिया था कि वे जब तक पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिलेंगे, तब तक दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. भाजपा प्रदेश नेतृत्व को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने इस बारे में पीएम मोदी तक संदेश पहुंचाया. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोद जयपुर एयरपोर्ट से होकर सीकर जाते वक्त श्रीमाल को प्रोटोकॉल के तहत स्वागत कार्यक्रम में शामिल करवाया. श्रीमाल ने कहा कि उनका संकल्प पूरा हो गया है. एयरपोर्ट पर पीएम से मुलाकात के तुरंत बाद उन्होंने दाढ़ी कटवा ली.
सिर्फ दृढ़ संकल्प की जरूरत : सुमित श्रीमाल ने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए सिर्फ दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है. मैं जब-जब शीशा देखता था तो मुझे बार-बार पीएम मोदी याद आते थे और तब-तब मुझे उनसे मिलने की इच्छा शक्ति और प्रबल होती थी. 21 महीने का वक्त जरूर लगा, लेकिन प्रधानमंत्री मुझे मिल गए. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जब अपने संकल्प के बारे में बताया तो उन्हें मुझे आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.