ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 माह पहले हुई थी शादी.. दहेज हत्या का मामला दर्ज - दहेज हत्या का मामला दर्ज

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Mysterious death of Woman In Jaipur) हो गई. मौत को प्राकृतिक न मानकर मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Mysterious death of Woman In Jaipur
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:32 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद (Mysterious death of Woman In Jaipur) विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि उसकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी.

प्रकरण की जांच कर रहे एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि नारायण विहार कच्ची बस्ती में रहने वाली रेशमी खातून की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पिता पोरोला शेख ने मानसरोवर थाने में मृतका के पति तोहिदूल और 2 देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतका की शादी 10 माह पूर्व ही हुई थी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें-शादी के 7 साल बाद पति ने मांगे 50 लाख रुपए, अगले दिन पत्नी की मौत...दहेज हत्या का आरोप

दहेज के लिए मारपीट का आरोप: मृतका के पिता ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें इस बात का जिक्र किया है कि विवाहिता से उसका पति और दोनों देवर पिछले कई महीनों से दहेज लाने की मांग कर रहे थे. इस मांग के साथ ही तीनों मिलकर उसे पीटते भी थे. जिसके चलते मृतका ने कई बार अपने परिजनों को उस पर किए जा रहे जुल्म के बारे में भी बताया था.

पिता ने जोड़े थे हाथ: कुछ दिनों पहले ही पीड़िता के पिता ने उसके पति और देवरों से मिलकर हाथ जोड़कर असमर्थता जताई थी. पिता ने कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते दहेज ने देने की बात कही थी. उसने विनती की थी कि उसकी बेटी के साथ मारपीट न की जाए. आरोप है कि इसके बावजूद रेशमी के पति और देवरों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट करना जारी रखा. सोमवार देर शाम को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. मृतका के पति और देवरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद (Mysterious death of Woman In Jaipur) विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि उसकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी.

प्रकरण की जांच कर रहे एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि नारायण विहार कच्ची बस्ती में रहने वाली रेशमी खातून की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पिता पोरोला शेख ने मानसरोवर थाने में मृतका के पति तोहिदूल और 2 देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतका की शादी 10 माह पूर्व ही हुई थी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें-शादी के 7 साल बाद पति ने मांगे 50 लाख रुपए, अगले दिन पत्नी की मौत...दहेज हत्या का आरोप

दहेज के लिए मारपीट का आरोप: मृतका के पिता ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें इस बात का जिक्र किया है कि विवाहिता से उसका पति और दोनों देवर पिछले कई महीनों से दहेज लाने की मांग कर रहे थे. इस मांग के साथ ही तीनों मिलकर उसे पीटते भी थे. जिसके चलते मृतका ने कई बार अपने परिजनों को उस पर किए जा रहे जुल्म के बारे में भी बताया था.

पिता ने जोड़े थे हाथ: कुछ दिनों पहले ही पीड़िता के पिता ने उसके पति और देवरों से मिलकर हाथ जोड़कर असमर्थता जताई थी. पिता ने कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते दहेज ने देने की बात कही थी. उसने विनती की थी कि उसकी बेटी के साथ मारपीट न की जाए. आरोप है कि इसके बावजूद रेशमी के पति और देवरों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट करना जारी रखा. सोमवार देर शाम को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. मृतका के पति और देवरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.