जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में 16 जनवरी को मिली एक युवक की लाश के मामले में शनिवार को हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. कार्यवाहक थानाधिकारी (एसआई) देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव ज्ञानपुरा थाना रींगस निवासी मनोज कुमार (29) कुछ समय पहले ही जयपुर आया था. वह यहां ओला कंपनी में बाइक और टैक्सी चलाता था.
घटनाक्रम के मुताबिक 16 जनवरी की शाम को गोयल मैरिज गार्डन वाली गली में बिजली ट्रांसफार्मर के बॉक्स में उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. अब मृतक के भाई महेंद्र जाट ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मनोज के एक दोस्त व उसके कुछ साथियों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं.
पढ़ें. MP Student murdered: एमपी के छात्र की डेड बॉडी फेंकी राजस्थान में, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आखरी बार दोस्त ही गांव से लेकर गया था जयपुर
आरोप है की पड़ोसी गांव का शंकर देवंदा 2 जनवरी को मनोज को अपने साथ गांव से जयपुर लेकर गया था. 3 जनवरी को जब परिवार के सदस्यों ने मनोज को कॉल लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया. इसके बाद जब शंकर को फोन लगाया गया तो उसका भी मोबाइल बंद मिला. इतने दिनों तक परिजन अपने स्तर पर ही मनोज की तलाश करते रहे और अंत में 16 जनवरी को उसकी लाश बिजली ट्रांसफार्मर के बॉक्स से बरामद की गई.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद से मनोज का दोस्त शंकर और उसके कुछ साथी फरार चल रहे हैं. ऐसे में शंकर और उसके साथियों पर ही मनोज की हत्या करने का शक जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे हैं लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.