जयपुर. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में रविवार रात को एक कॉल ने मुंबई से लेकर राजस्थान तक हड़कंप मचा दिया. दरअसल, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक युवक ने कॉल किया और 26/11 जैसा आतंकी हमला दोबारा करने की धमकी दी. उसने खुद को राजस्थान का निवासी बताया. पुलिस ने पड़ताल की तो कॉल करने वाले युवक की लोकेशन अजमेर आई. इस पर मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो राजस्थान पुलिस के भी कान खड़े हो गए.
अजमेर से युवक को किया डिटेन : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर अजमेर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसका नाम देवेंद्र तंवर बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और आवेश में आकार कॉल कर दिया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर की सफाई के दौरान मिले 5 बम, 3 की लंबाई पांच फीट
अलर्ट मोड में पुलिस : प्रारंभिक तौर पर युवक के मानसिक रूप से बीमार होने और आवेश में आकार कॉल करने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस और इंटेलिजेंस किसी भी तरह की कोई रिस्क लेती नहीं दिख रही है. ऐसे में युवक से गंभीरता से पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की है. स्थानीय पुलिस के युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इंटेलिजेंस की टीम भी अजमेर पहुंची और युवक से पूछताछ की.