ETV Bharat / state

Mumbai Police Gets Threat Call : अजमेर के युवक ने 26/11 दोहराने की दी धमकी, पुलिस ने किया डिटेन - Jaipur Latest news

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी देने के मामले में अजमेर से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. उससे पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम पूछताछ कर रही है.

Mumbai Police gets threat call
मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:13 PM IST

जयपुर. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में रविवार रात को एक कॉल ने मुंबई से लेकर राजस्थान तक हड़कंप मचा दिया. दरअसल, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक युवक ने कॉल किया और 26/11 जैसा आतंकी हमला दोबारा करने की धमकी दी. उसने खुद को राजस्थान का निवासी बताया. पुलिस ने पड़ताल की तो कॉल करने वाले युवक की लोकेशन अजमेर आई. इस पर मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो राजस्थान पुलिस के भी कान खड़े हो गए.

अजमेर से युवक को किया डिटेन : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर अजमेर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसका नाम देवेंद्र तंवर बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और आवेश में आकार कॉल कर दिया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर की सफाई के दौरान मिले 5 बम, 3 की लंबाई पांच फीट

अलर्ट मोड में पुलिस : प्रारंभिक तौर पर युवक के मानसिक रूप से बीमार होने और आवेश में आकार कॉल करने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस और इंटेलिजेंस किसी भी तरह की कोई रिस्क लेती नहीं दिख रही है. ऐसे में युवक से गंभीरता से पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की है. स्थानीय पुलिस के युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इंटेलिजेंस की टीम भी अजमेर पहुंची और युवक से पूछताछ की.

जयपुर. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में रविवार रात को एक कॉल ने मुंबई से लेकर राजस्थान तक हड़कंप मचा दिया. दरअसल, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक युवक ने कॉल किया और 26/11 जैसा आतंकी हमला दोबारा करने की धमकी दी. उसने खुद को राजस्थान का निवासी बताया. पुलिस ने पड़ताल की तो कॉल करने वाले युवक की लोकेशन अजमेर आई. इस पर मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो राजस्थान पुलिस के भी कान खड़े हो गए.

अजमेर से युवक को किया डिटेन : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर अजमेर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसका नाम देवेंद्र तंवर बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और आवेश में आकार कॉल कर दिया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर की सफाई के दौरान मिले 5 बम, 3 की लंबाई पांच फीट

अलर्ट मोड में पुलिस : प्रारंभिक तौर पर युवक के मानसिक रूप से बीमार होने और आवेश में आकार कॉल करने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस और इंटेलिजेंस किसी भी तरह की कोई रिस्क लेती नहीं दिख रही है. ऐसे में युवक से गंभीरता से पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की है. स्थानीय पुलिस के युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इंटेलिजेंस की टीम भी अजमेर पहुंची और युवक से पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.