जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने रविवार को आर्य समाज मंदिर में अपना जन्मदिन मनाया और 300 गरीब परिवारों को राशन भी बांटा. सर्व मंगल धर्म सेवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रामचरण बोहरा ने कहा कि सभी लोगों को अपनी कमाई का कुछ अंश दान देना चाहिए ताकि उस कमाई की सद्गति हो सके. रामचरण बोहरा संसद क्षेत्र के बीच में ही जयपुर राशन बांटने के लिए आए हैं.
राजा पार्क स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा ने भी शिरकत की. उन्होंने यहां 300 गरीब परिवारों को राशन बांटा. सांसद बोहरा ने कहा कि जिन लोगों के बच्चियां होती है और वे स्कूल में पढ़ती है, उस परिवार को राशन वितरित किया जाता है.
उन्होंने कहा यहां सभी जातियों के लोगों को राशन दिया जाता हैं. इनमें 60 मुस्लिम परिवार भी हैं, जिनको यहां राशन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह समिति हर महीने 20 लाख रुपये सामाजिक कार्यों में लगाती है. जिससे प्रेरणा ली जा सकती है और अपनी कमाई का कुछ अंश दान देना चाहिए ताकि कमाई की सद्गति हो.
सर्व मंगल धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष रवि नैयर ने कहा कि रामचरण बोहरा उनके लाडले सांसद है और वे बोहरा का जन्मदिन किसी न किसी रूप में मनाते रहते है. उन्होंने कहा कि इस बार रामचरण बोहरा का जन्मदिन राशन बांटकर मनाया गया. उन्होंने कहा कि संसद चल रही है इस बीच वे टाइम निकाल कर हमारे लिए ही जयपुर आए हैं. बोहरा ने वैदिक कन्या स्कूल के लिए बस और कंप्यूटर लैब के लिए पैसे दिए. इसी तरह आगे भी रामचरण बोहरा राष्ट्र और जयपुर की सेवा करते रहें.