जयपुर. राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध की गूंज संसद भवन तक पहुंच गई है. सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अधूरे विकास कार्यों, झूठे वादे और किसानों और युवाओं के साथ हुए छल को लेकर प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रदेश की मूक-बधिर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग की.
दुष्कर्म करने वालों की पालनहार कांग्रेस सरकार : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और यह आंकड़े नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बता रही है. राजस्थान में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. हमारी बहन-बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में अपराधी अपराध कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही. समय पर कार्रवाई नहीं करती. अपराधियों की पालनहार कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे.
पढ़ें. Rajasthan Assembly session : राजस्थान विधानसभा में आज इन पर होगी चर्चा
कांग्रेस के बड़े नेता राजस्थान क्यों नहीं आते : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. सरकारी भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिल रहे हैं. किसान कर्ज माफी के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं. युवा पेपर लीक से परेशान हैं, लेकिन कुंभकरण की नींद सो रही कांग्रेस को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उत्तर प्रदेश तो जाते हैं, लेकिन राजस्थान एक बार भी नहीं आए. जबकि राजस्थान की हालत बहुत दुखद है.
इस्तीफा दें सीएम गहलोत : दीया कुमारी ने कहा कि हम इस कुशासन के खिलाफ लड़ेंगे, आवाज बुलंद करेंगे और न्याय लेकर रहेंगे. राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलो के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है. इस अभियान के जरिए गांव-ढाणी तक जाकर जनता को सरकार की नाकामी को बताएंगे. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.