ETV Bharat / state

राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध की गूंज संसद भवन तक, सांसद दिया कुमारी बोलीं- गहलोत सरकार अपराधियों की पालनहार - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, सहित कई मुद्दों को लेकर शुक्रवार को राजस्थान के सांसदों ने दिल्ली संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की भी मांग की.

Protest at Parliament House in Delhi
दिल्ली में संसद भवन पर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:39 PM IST

सांसद दिया कुमारी

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध की गूंज संसद भवन तक पहुंच गई है. सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अधूरे विकास कार्यों, झूठे वादे और किसानों और युवाओं के साथ हुए छल को लेकर प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रदेश की मूक-बधिर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

दुष्कर्म करने वालों की पालनहार कांग्रेस सरकार : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और यह आंकड़े नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बता रही है. राजस्थान में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. हमारी बहन-बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में अपराधी अपराध कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही. समय पर कार्रवाई नहीं करती. अपराधियों की पालनहार कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Assembly session : राजस्थान विधानसभा में आज इन पर होगी चर्चा

कांग्रेस के बड़े नेता राजस्थान क्यों नहीं आते : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. सरकारी भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिल रहे हैं. किसान कर्ज माफी के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं. युवा पेपर लीक से परेशान हैं, लेकिन कुंभकरण की नींद सो रही कांग्रेस को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उत्तर प्रदेश तो जाते हैं, लेकिन राजस्थान एक बार भी नहीं आए. जबकि राजस्थान की हालत बहुत दुखद है.

इस्तीफा दें सीएम गहलोत : दीया कुमारी ने कहा कि हम इस कुशासन के खिलाफ लड़ेंगे, आवाज बुलंद करेंगे और न्याय लेकर रहेंगे. राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलो के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है. इस अभियान के जरिए गांव-ढाणी तक जाकर जनता को सरकार की नाकामी को बताएंगे. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

सांसद दिया कुमारी

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध की गूंज संसद भवन तक पहुंच गई है. सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अधूरे विकास कार्यों, झूठे वादे और किसानों और युवाओं के साथ हुए छल को लेकर प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रदेश की मूक-बधिर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

दुष्कर्म करने वालों की पालनहार कांग्रेस सरकार : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और यह आंकड़े नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बता रही है. राजस्थान में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. हमारी बहन-बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में अपराधी अपराध कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही. समय पर कार्रवाई नहीं करती. अपराधियों की पालनहार कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Assembly session : राजस्थान विधानसभा में आज इन पर होगी चर्चा

कांग्रेस के बड़े नेता राजस्थान क्यों नहीं आते : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. सरकारी भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिल रहे हैं. किसान कर्ज माफी के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं. युवा पेपर लीक से परेशान हैं, लेकिन कुंभकरण की नींद सो रही कांग्रेस को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उत्तर प्रदेश तो जाते हैं, लेकिन राजस्थान एक बार भी नहीं आए. जबकि राजस्थान की हालत बहुत दुखद है.

इस्तीफा दें सीएम गहलोत : दीया कुमारी ने कहा कि हम इस कुशासन के खिलाफ लड़ेंगे, आवाज बुलंद करेंगे और न्याय लेकर रहेंगे. राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलो के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है. इस अभियान के जरिए गांव-ढाणी तक जाकर जनता को सरकार की नाकामी को बताएंगे. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Last Updated : Jul 21, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.