ETV Bharat / state

आर्मी के चलते ट्रक में लगी आग, ट्रक में रखा राशन का सामान जलकर खाक - Fire in moving army truck in Jaipur

कनोता थाना क्षेत्र के बूड़थल गांव के पास अचानक एक चलते हुए आर्मी ट्रक में आग लग (Moving Army truck caught fire in Jaipur) गई. आग लगने से ट्रक में रखा राशन का सामान जलकर खाक हो गया. सेना के जवानों और स्थानीय लोगों ने पानी के दो टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. जब तक दमकल पहुंची, तब तक राशन का सामान जलकर राख हो चुका था.

Moving Army truck caught fire in Jaipur
आर्मी के चलते ट्रक में लगी आग, ट्रक में रखा राशन का सामान जलकर खाक
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:03 PM IST

बस्सी. कानोता थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बूड़थल गांव के पास अचानक आर्मी के ट्रक में आग लग (Fire in moving army truck in Jaipur) गई. ट्रक में रखा राशन का सारा सामान जलकर खाक हो गया. यह हादसा चलते ट्रक में हुआ. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

आर्मी का ट्रक शिवदासपुरा की ओर से कानोता की तरफ आ रहा था. इसी दौरान ट्रक के पीछे वाले हिस्से में अचानक आग लग गई. जैसे ही आग का पता लगा, ट्रक को रोका गया. पास से ही गुजर रहे पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. थोड़े ही देर में वहां दमकल और कानोता थाना पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन तब तक ट्रक के अंदर रखा राशन का समान जलकर खाक हो चुका था. साथ ही ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

बस्सी. कानोता थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बूड़थल गांव के पास अचानक आर्मी के ट्रक में आग लग (Fire in moving army truck in Jaipur) गई. ट्रक में रखा राशन का सारा सामान जलकर खाक हो गया. यह हादसा चलते ट्रक में हुआ. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

आर्मी का ट्रक शिवदासपुरा की ओर से कानोता की तरफ आ रहा था. इसी दौरान ट्रक के पीछे वाले हिस्से में अचानक आग लग गई. जैसे ही आग का पता लगा, ट्रक को रोका गया. पास से ही गुजर रहे पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. थोड़े ही देर में वहां दमकल और कानोता थाना पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन तब तक ट्रक के अंदर रखा राशन का समान जलकर खाक हो चुका था. साथ ही ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें: सिरोही में ट्रक में लगी आग, देखिए Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.