जयपुर. दुनिया का तीसरा एवं भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनने जा रहा है, जिसका नाम 'अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' रखा गया है. राजस्थान दिवस के मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और वेदांत समूह के बीच गुरुवार को आरसीए एकेडमी पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान आरसीए के संरक्षक और विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी मौजूद रहे.
राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में राज्य सरकार आरसीए को ग्राम चौंप, दिल्ली रोड जयपुर में आवंटित की गई 100 एकड़ की भूमि में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में निर्मित किए जा रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75,000 होगी. इसका निर्माण कार्य 2 चरण में किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण का कार्य निर्माणाधीन है. साथ ही इसमें 40,000 दर्शक क्षमता के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण होगा, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये होगी. इसमें से 300 करोड़ रुपये निजी कंपनी (वेदांत) और शेष राशि 100 करोड़ रुपये का वहन आरसीए करेगी.
पढ़ें. Ranji matches in Jodhpur: सीनियर गहलोत के बाद जूनियर गहलोत लाए जोधपुर के लिए क्रिकेट मैच
इस मौके पर डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि किसी भी वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के लिए जमीन और वित्तीय सहायता सबसे आवश्यक होती है. राजस्थान सरकार ने हमें जमीन उपलब्ध कराई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास के बाद हमें वित्तीय सहायता भी मिल पाई है. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि जल्द ही स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास के बाद ही यह संभव हो पाया है.
इसके अलावा वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान के दौरान किए गए करार के बाद आज इसे मूर्त रूप दिया गया है. राजस्थान से जुड़ाव होने की वजह से उद्यमी परिवार यहां निवेश करना चाहता है, आगे भी प्रदेश में निवेश करते रहेंगे. इस मौके पर राजस्थान रॉयल टीम के हेड कोच कुमार संगकारा समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए.
पढ़ें. RANJI TOURNAMENT 2023: जब मैच खेलते-खेलते मैदान पर लेट गए यूपी और ओडिशा के सभी खिलाड़ी
ये भी होंगी सुविधाएं : आवासीय सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण एकेडमी में 5 पिच के साथ दो अभ्यास मैदान होंगे. इसके अलावा आउटडोर नेट, प्रैक्टिस के लिए 20 इनडोर पिच और खिलाड़ियों के लिए एक छोटा पवेलियन और जिम भी बनाया जाएगा. इसके अलावा फाइव-स्टार होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, इंडोर स्पोर्ट्स सुविधाओं और स्पोर्ट्स आउटलेट के साथ क्लब हाउस भी बनाया जाएगा. बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के मौके पर अनिल अग्रवाल, चैयरमेन निजी कंपनी (वेदांता ग्रुप) आरसीए की ओर से निर्माण किए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सहयोग करने की घोषणा की थी.