ETV Bharat / state

स्कूटी सवार मां-बेटी पर जानलेवा हमला, बेहोश होने तक महिला के सिर पर पत्थर से करता रहा वार - Rajasthan Hindi news

राजधानी जयपुर में स्कूटी सवार मां-बेटी पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर (Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur) दिया. व्यक्ति ने महिला पर पत्थर से कई वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता के पति ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है.

Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur by unknown
Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur by unknown
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:25 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार मां-बेटी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने (Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur) जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर स्कूटी सवार मां के सिर पर बेहोश होने तक वार करता रहा. जब बेटी ने मां को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमलावर ने पत्थर से वार किए. शोर सुनकर लोगों ने बीच-बचाव कर मां-बेटी को बचाया. वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी संतोष कुमार गोयल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि 27 अक्टूबर को उनकी पत्नी गायत्री और बेटी वंदना अपनी स्कूटी से पापड़ के हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रही थी. अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने 40-45 वर्ष के एक व्यक्ति ने स्कूटी पर पीछे बैठी गायत्री के सिर पर पत्थर मारा. इसके चलते गायत्री स्कूटी से नीचे गिर गई. उस व्यक्ति ने पत्थर से लगातार गायत्री के सिर पर कई वार किए. इस दौरान जब बीच बचाव करने के लिए वंदना आई तो उस पर भी व्यक्ति ने पत्थर से वार किए.

पढ़ें. Dog Attack in Jaipur: मां के साथ पार्क घूमने गई बालिका पर पालतू श्वान ने किया हमला, एसएमएस अस्पताल में भर्ती

शोर सुन आसपास के लोग और राहगीर जब मदद के लिए दौड़े तब हमलावर मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल मां बेटी को अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया. गायत्री की स्थिति नाजुक होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिवादी ने मंगलवार देर रात पुलिस थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है और पूर्व में भी वह कई लोगों पर इस तरह से हमला कर चुका है. फिलहाल, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार मां-बेटी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने (Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur) जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर स्कूटी सवार मां के सिर पर बेहोश होने तक वार करता रहा. जब बेटी ने मां को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमलावर ने पत्थर से वार किए. शोर सुनकर लोगों ने बीच-बचाव कर मां-बेटी को बचाया. वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी संतोष कुमार गोयल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि 27 अक्टूबर को उनकी पत्नी गायत्री और बेटी वंदना अपनी स्कूटी से पापड़ के हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रही थी. अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने 40-45 वर्ष के एक व्यक्ति ने स्कूटी पर पीछे बैठी गायत्री के सिर पर पत्थर मारा. इसके चलते गायत्री स्कूटी से नीचे गिर गई. उस व्यक्ति ने पत्थर से लगातार गायत्री के सिर पर कई वार किए. इस दौरान जब बीच बचाव करने के लिए वंदना आई तो उस पर भी व्यक्ति ने पत्थर से वार किए.

पढ़ें. Dog Attack in Jaipur: मां के साथ पार्क घूमने गई बालिका पर पालतू श्वान ने किया हमला, एसएमएस अस्पताल में भर्ती

शोर सुन आसपास के लोग और राहगीर जब मदद के लिए दौड़े तब हमलावर मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल मां बेटी को अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया. गायत्री की स्थिति नाजुक होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिवादी ने मंगलवार देर रात पुलिस थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है और पूर्व में भी वह कई लोगों पर इस तरह से हमला कर चुका है. फिलहाल, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.