जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार आगामी नवंबर माह में होने वाले नगर पालिका चुनाव-2019 में प्रदेश में 68 लाख 60 हजार 271 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 35 लाख 62 हजार 704 पुरुष, 32 लाख 96 हजार 381 महिला मतदाता और 84 अन्य (तृतीय लिंग) मतदाता शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 52 नगरपालिकाओं के 2 हजार 455 वार्डों के 6 हजार 725 मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल सकेंगे. सर्वाधिक मतदाता जयपुर निकाय में 21 लाख 93 हजार 4 हैं. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वे 23 सितंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज जरूर करवा सकते हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा.
पढ़ें- हिंदी पर जंगः 'कोई 'शाह' नहीं तोड़ सकता 1950 का ये वादा'
वहीं सचिव शुचि त्यागी ने बताया कि पिछले नगर पालिका चुनाव में प्रदेश में कुल 63 लाख 9 हजार 9 मतदाता थे, जिनमें 33 लाख 19 हजार 738 पुरुष और 29 लाख 89 हजार 246 महिला और 25 अन्य (तृतीय लिंग) मतदाता थे.
2014 में 46 निकाय में कुल 2 हजार 82 वार्ड थे. परिसीमन के बाद इस बार मतदान केन्द्रों में खासी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म नंबर-3, आक्षेप होने पर नाम हटवाने के लिए फॉर्म नंबर-5 और नाम, उम्र, वार्ड, लिंग या कोई अन्य संशोधन के लिए फॉर्म नंबर-6 के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें- बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि मतदाता आयोग की वेबसाइट www.sec.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध विकल्प इंपोर्टेंट लिंक पर उपलब्ध विकल्प ‘ऑनलाइन क्लेम एंड ऑब्जेक्शन‘ का चयन कर आवेदन कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर मतदाता अपना नाम, वार्ड, मतदान केंद्र भी खोज सकते हैं.