ETV Bharat / state

इस मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा की विधि और महत्‍व

गणेश चतुर्थी की तैयारियां देश भर में जोर-शोर से की जा रही हैं. भक्त बप्पा की आवभगत करने के लिए उनकी मूर्ति को घर ला रहे हैं. इन सबके बीच महत्वपूर्ण होता है सही वक्त और सही मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणेश को घर लाना और उनका स्वागत करना.

गणेश चतुर्थी की तैयारियां देश भर में जोर-शोर
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:54 PM IST

वाराणसी/जयपुर: पूरा देश इस समय गणेश उत्सव की तैयारियों में लीन है. वैसे तो गणेश चतुर्थी के दिन पूजा पंडालों से लेकर सार्वजनिक पूजा स्थलों तक लोग बाजे-गाजे के साथ बप्पा का स्वागत कर उनकी स्थापना करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होता है सही वक्त और सही मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणेश को घर लाना और उनका स्वागत करना.

गणेश चतुर्थी की तैयारियां

दो सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी. कोई तीन दिन, कोई सात दिन तो कोई 10 दिनों तक गणेश पूजन कर बप्पा की आवभगत करता है. इन सब के बीच दो सितंबर को देशभर में पूजा पंडालों से लेकर लोगों के घरों तक गणेश प्रतिमाएं पहुंचेंगी और लोग स्थापना कर बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी के मौके पर जिस वक्त चंद्रोदय हो वह मुहूर्त सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है. इस दिन ही गणेश चतुर्थी मान्य होती है, क्योंकि दो सितंबर को चतुर्थी है और शाम चंद्रोदय के साथ ही यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. गणेश पूजन, गणेश स्थापना और बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह उत्तम वक्त होगा.

मुख्य बिंदु

  • 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी.
  • प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान होता है.
  • चतुर्दशी के मौके पर चंद्रोदय का वक्त सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है.
  • गणेश पूजन और गणेश स्थापना के लिए यह उत्तम वक्त होगा.
  • चंद्रोदय के साथ ही गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

गणेश पूजन की विधियां
वैसे तो प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान होता है. पश्चिम से लेकर उत्तर पूरब से लेकर दक्षिण तक अलग-अलग तरीके से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन शास्त्र सम्मत चार विधियां हैं, जिनके पालन के साथ यदि गणेश वंदना स्थापना व आराधना की जाए तो उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मुख्य बिंदु-

  • प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान है.
  • पश्चिम और उत्तर पूरब से लेकर दक्षिण तक गणेश पूजन का अलग-अलग विधान है.
  • शास्त्र सम्मत में गणेश पूजन की चार विधियां हैं.
  • गणेश वंदना, स्थापना और आराधना की जाए तो विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इन विधियों से करें आराधना
गणेश आराधना और स्थापना के लिए षोडशोपचार, पंचोपचार, मनसोपचार और राजोपचार विधि से भगवान गणेश की आराधना की जा सकती है. राजोपचार विधि में राजशाही तरीके से भगवान गणेश की पूजन अर्चन की विधि संपन्न होती है, जिसमें 56 तरीके के भोग वस्त्र इत्यादि के साथ महाआरती और अन्य चीज संपन्न कराए जाते हैं.

मुख्य बिंदु-

  • षोडशोपचार, पंचोपचार, मनसोपचार और राजोपचार विधि से आराधना की जा सकती है
  • षोडशोपचार विधि में 16 तरीके की पूजन-पाठ सामग्रियों को इकट्ठा कर भगवान गणेश की पूजा होती है
  • पंचोपचार विधि में धूप, दीप, नैवेद्य, गंध, पुष्प इत्यादि से भगवान गणेश का आह्वान करते हुए पूजन होता है
  • राजोपचार विधि में राजशाही तरीके से भगवान गणेश के पूजन-अर्चन की विधि संपन्न होती है
  • यदि आप कहीं बाहर हैं तो मनसोपचार विधि से गणेश जी की आराधना कर सकते हैं

षोडशोपचार विधि में 16 तरीके के पूजन पाठ सामग्रियों को इकट्ठा कर भगवान गणेश की पूजा संपन्न होती है. पंचोपचार विधि में धूप, दीप, नैवेद्य, गंध अक्षत पुष्प इत्यादि से भगवान गणेश का आवाहन करते हुए उनका पूजन संपन्न होता है. मनसोपचार विधि से यदि आप कहीं बाहर हैं या दूर हैं तो गणेश जी की आराधना कर उनको आवाहन करते हुए पूजन संपन्न किया जा सकता है. गणेश जी का आशीर्वाद लेने कि इन चारों में से कोई विधि अपनाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है.

वाराणसी/जयपुर: पूरा देश इस समय गणेश उत्सव की तैयारियों में लीन है. वैसे तो गणेश चतुर्थी के दिन पूजा पंडालों से लेकर सार्वजनिक पूजा स्थलों तक लोग बाजे-गाजे के साथ बप्पा का स्वागत कर उनकी स्थापना करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होता है सही वक्त और सही मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणेश को घर लाना और उनका स्वागत करना.

गणेश चतुर्थी की तैयारियां

दो सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी. कोई तीन दिन, कोई सात दिन तो कोई 10 दिनों तक गणेश पूजन कर बप्पा की आवभगत करता है. इन सब के बीच दो सितंबर को देशभर में पूजा पंडालों से लेकर लोगों के घरों तक गणेश प्रतिमाएं पहुंचेंगी और लोग स्थापना कर बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी के मौके पर जिस वक्त चंद्रोदय हो वह मुहूर्त सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है. इस दिन ही गणेश चतुर्थी मान्य होती है, क्योंकि दो सितंबर को चतुर्थी है और शाम चंद्रोदय के साथ ही यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. गणेश पूजन, गणेश स्थापना और बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह उत्तम वक्त होगा.

मुख्य बिंदु

  • 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी.
  • प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान होता है.
  • चतुर्दशी के मौके पर चंद्रोदय का वक्त सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है.
  • गणेश पूजन और गणेश स्थापना के लिए यह उत्तम वक्त होगा.
  • चंद्रोदय के साथ ही गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

गणेश पूजन की विधियां
वैसे तो प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान होता है. पश्चिम से लेकर उत्तर पूरब से लेकर दक्षिण तक अलग-अलग तरीके से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन शास्त्र सम्मत चार विधियां हैं, जिनके पालन के साथ यदि गणेश वंदना स्थापना व आराधना की जाए तो उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मुख्य बिंदु-

  • प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान है.
  • पश्चिम और उत्तर पूरब से लेकर दक्षिण तक गणेश पूजन का अलग-अलग विधान है.
  • शास्त्र सम्मत में गणेश पूजन की चार विधियां हैं.
  • गणेश वंदना, स्थापना और आराधना की जाए तो विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इन विधियों से करें आराधना
गणेश आराधना और स्थापना के लिए षोडशोपचार, पंचोपचार, मनसोपचार और राजोपचार विधि से भगवान गणेश की आराधना की जा सकती है. राजोपचार विधि में राजशाही तरीके से भगवान गणेश की पूजन अर्चन की विधि संपन्न होती है, जिसमें 56 तरीके के भोग वस्त्र इत्यादि के साथ महाआरती और अन्य चीज संपन्न कराए जाते हैं.

मुख्य बिंदु-

  • षोडशोपचार, पंचोपचार, मनसोपचार और राजोपचार विधि से आराधना की जा सकती है
  • षोडशोपचार विधि में 16 तरीके की पूजन-पाठ सामग्रियों को इकट्ठा कर भगवान गणेश की पूजा होती है
  • पंचोपचार विधि में धूप, दीप, नैवेद्य, गंध, पुष्प इत्यादि से भगवान गणेश का आह्वान करते हुए पूजन होता है
  • राजोपचार विधि में राजशाही तरीके से भगवान गणेश के पूजन-अर्चन की विधि संपन्न होती है
  • यदि आप कहीं बाहर हैं तो मनसोपचार विधि से गणेश जी की आराधना कर सकते हैं

षोडशोपचार विधि में 16 तरीके के पूजन पाठ सामग्रियों को इकट्ठा कर भगवान गणेश की पूजा संपन्न होती है. पंचोपचार विधि में धूप, दीप, नैवेद्य, गंध अक्षत पुष्प इत्यादि से भगवान गणेश का आवाहन करते हुए उनका पूजन संपन्न होता है. मनसोपचार विधि से यदि आप कहीं बाहर हैं या दूर हैं तो गणेश जी की आराधना कर उनको आवाहन करते हुए पूजन संपन्न किया जा सकता है. गणेश जी का आशीर्वाद लेने कि इन चारों में से कोई विधि अपनाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है.

Intro:वाराणसी: महादेव की नगरी में उनके बेटे के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और पूरा देश इस समय गणेश उत्सव की तैयारियों में लीन दिख रहा है. वैसे तो गणेश चतुर्थी के दिन पूरा दिन पूजा पंडालों से लेकर सार्वजनिक पूजा स्थलों और लोगों के घरों में गणेश प्रतिमा पहुंचती हैं और लोग बाजे गाजे के साथ बप्पा का स्वागत कर उनकी स्थापना करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होता है सही वक्त और सही मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणेश को घर लाना और उनका स्वागत करना इस बारे में काशी के विद्वानों का क्या मत है जानिए.


Body:वीओ-01 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी कोई 3 दिन कोई 7 दिन तो कोई 10 दिनों तक गणेश पूजन कर बप्पा की आवभगत करता है. इन सब के बीच 2 सितंबर को देशभर में पूजा पंडालों से लेकर लोगों के घरों तक गणेश प्रतिमाएं लगातार पहुंचेंगे और लोग स्थापना कर बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इस बारे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय का कहना है कि चतुर्दशी के मौके पर जिस वक्त चंद्रोदय हो वह मुहूर्त सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है और उस दिन ही गणेश चतुर्थी मान्य होती है क्योंकि 2 सितंबर को चतुर्थी है और शाम चंद्रोदय के साथ ही यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा यानी गणेश पूजन गणेश स्थापना व बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह उत्तम वक्त होगा. प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय का कहना है कि वैसे तो प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के पूजन का अलग-अलग विधान होता है. पश्चिम से लेकर उत्तर पूरब से लेकर दक्षिण तक अलग-अलग तरीके से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है लेकिन शास्त्र सम्मत चार विधियां हैं जिनके पालन के साथ यदि गणेश वंदना स्थापना व आराधना की जाए तो उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.


Conclusion:वीओ-02 प्रोफेसर विनय पांडेय के मुताबिक गणेश आराधना और स्थापना के लिए षोडशोपचार, पंचोपचार, मनसोपचार और राजोपचार विधि से भगवान गणेश की आराधना की जा सकती है. इन चार विधियों के जरिए विधिवत से लेकर बड़े ही साधारण तरीके शास्त्रों में बताए गए हैं. यदि षोडशोपचार और पंचोपचार के साथ राजोपचार विधि की बात की जाए तो इन विधियों में विधिवत पूजन पाठ संपन्न होता है. राजोपचार विधि में राजशाही तरीके से भगवान गणेश की पूजन अर्चन की विधि संपन्न होती है जिसमें 56 तरीके के भोग वस्त्र इत्यादि के साथ महाआरती और अन्य चीज संपन्न कराए जाते हैं, जबकि षोडशोपचार विधि में 16 तरीके के पूजन पाठ सामग्रियों को इकट्ठा कर भगवान गणेश की पूजा संपन्न होती है पंचोपचार विधि में धूप, दीप, नैवेद्य, गंध अक्षत पुष्प इत्यादि से भगवान गणेश का आवाहन करते हुए उनका पूजन संपन्न होता है. जबकि मनसोपचार विधि से यदि आप कहीं बाहर हैं या दूर है तो गणेश जी की आराधना कर उनको आवाहन करते हुए मन में सोच कर सारी सामग्री गणेश जी को अर्पित कर मनसोपचार विधि से भी पूजन संपन्न किया जा सकता है. यानी गणेश जी का आशीर्वाद लेने कि इन चारों में से कोई विधि अपनाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है.

बाईट- विनय कुमार पांडेय, विभागाध्यक्ष, ज्योतिष विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.