जयपुर. बीते एक हफ्ते से राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के बाद बुधवार को बारिश का दौर मंद हो गया है. बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिली है. वहीं बरसात के बाद खिली धूप के बीच लोग उमस और गर्मी से परेशान नजर आये. मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक हाड़ौती को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में शनिवार तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. राजधानी जयपुर में भी दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर जारी रहा, जिससे लोग तपिश से परेशान दिखे. मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्वी इलाके की ओर शिफ्ट कर चुका है. ऐसे में हफ्ते के आखिर तक मानसून की सक्रियता नजर आएगी. वहीं कोटा संभाग के कई हिस्सों में छितराई बारिश हो सकती है.
17 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसूनः प्रदेश में इस हफ्ते के आखिर में एक बार फिर मानसून छाएगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक मानसून की गतिविधियों में अगले कुछ दिनों में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है. ऐसे में कुछ इलाकों में 17 जुलाई तक सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए, तो अन्य जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है. अजमेर, जयपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू और सीकर जिलों में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं बारां और झालावाड़ क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं.
पढ़ें: Weather Forecast : छह दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मानसून, हर राज्य में भारी बारिश की संभावना
विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान की मौसम की गतिविधियों में फिलहाल कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में राज्य के पश्चिमी इलाके में तापमान में भी आने वाले कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिलेगा. जयपुर के प्रमुख पेयजल स्त्रोत बीसलपुर बांध में भी जल की आवक बनी हुई है. बांध के जलस्तर में रोजाना इजाफा हो रहा है. यहां लगातार पानी की आवक के बाद बुधवार रात 8 बजे तक आये आंकड़ों के अनुसार बांध का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़कर 313.45 आरएल मीटर पहुंच चुका है.
पढ़ें: मौसम विभाग ने बताया कब होगा मानसून दोबारा ऐक्टिव, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
वहीं बांध का प्रमुख जलस्त्रोत त्रिवेणी नदी अभी पूरे वेग से 2.80 मीटर के गेज पर बह रही है. बांध की ऊंचाई 315.5 आरएल मीटर है. ऐसे में 2.5 आरएल मीटर पानी और आने पर बांध पर चादर चलेगी. उधर घग्गर नदी में पानी की स्थिति को देखते हुए हनुमानगढ़ में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रशासन का अनुमान है कि हिमाचल की बरसात के असर को देखते हुए कल नदी के जलस्तर में और इजाफा हो सकता है. ऐसे में नगर परिषद ने हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन इलाके की निचली बस्तियों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
पढ़ें: प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, कई जगह बिगड़े हालात, 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जारी है हादसों का दौरः बुधवार को भी प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में लोगों के मारे जाने का सिलसिला जारी रहा. भरतपुर जिले के कामां कस्बे के पहाड़ी इलाके में पत्थर की खान में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. एक अलवर जिले का रहने वाला था, जबकि दूसरा क्षेत्र के मौठूका गांव का निवासी था. दोनों मृतकों के शवों को गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि पत्थर की खान में बरसात का पानी भरा हुआ था. मृतक उसी खान पर पोकलेन मशीन के ऑपरेटर थे.
उधर राजसमंद जिले के खमनोर थाना इलाके के बिल्ली की भागल में बनास नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति बह गया. फिलहाल एनडीआरएफ की मदद से व्यक्ति की तलाश की जा रही है. नदी में लापता हुए व्यक्ति को उदयपुर का पुलिस जवान बताया जा रहा है, जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया था. उधर बाड़मेर की सुकड़ी नदी में बीते एक हफ्ते से जारी बहाव के बीच हादसों का सिलसिला जारी है. बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नदी की रपट को पार करते वक्त एक ट्रेलर पलट गया.